KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का क्‍या है छठा सवाल, सुनकर घूम जाएगा आपका दिमाग

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 कुछ ही सप्‍ताह में शुरू होने वाला है. इसी क्रम में शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश जारी है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 (KBC 16) में रजिस्ट्रेशन के लिए रोज नए सवाल पूछे जा रहे हैं. अब तक शो के कुल पांच सवाल सामने आ चुके हैं. वहीं, इस लिस्ट में अब कौन बनेगा करोड़पति के छठवें सवाल से भी पर्दा उठ चुका है.

बता दें कि KBC 16 रजिस्‍ट्रेशन का छठा सवाल हिमालय से जुड़ा हुआ है. सवाल थोड़ा कठिन जरूर है, लेकिन सैलानियों के लिए अपनी नॉलेज को चेक करने का अच्छा मौका है…

KBC 16 रजिस्ट्रेशन का छठा सवाल

सवाल: इनमें से कौन सी पर्वत श्रृंखला उसी महाद्वीप पर नहीं है, जिसमें हिमालय है?

A)- काराकोरम

B)- हिंदु कुश

C)- पामीर

D)- रॉकीज

बता दें कि कंटेस्टेंट्स को कौन बनेगा करोड़पति 16 में रजिस्ट्रेशन के लिए जवाब आज 2 मई रात 9 बजे से पहले भेजना होगा.

KBC 16: कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

कौन बनेगा करोड़पति 16 का रजिस्ट्रेशन व्हाट्सएप और एसएमएस दोनों के माध्‍यम से किया जा सकता है. व्हाट्सएप से रजिस्ट्रेशन के लिए आपको लिखना होगा- KBC और 8591975331 पर भेज दीजिए. एसएमएस के लिए लिखें- KBC आपका जवाब (A/B/C/D) आपकी उम्र, आपका लिंग (M/F/O) और 5667711 पर भेज दीजिए.

ऐसे में ही चलिए जानते है कौन बनेगा करोड़पति 16 के रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए बाकी सवालों के बारे में…

सवाल:- हिंदी फिल्म एनिमल में, बॉबी देओल का पात्र इनमें से क्या करने की क्षमता खो देता है?

A)- देखना

B)- स्वाद लेना

C)- सूंघना

D)- बोलना (सही जवाब)

सवाल-4:- 18वीं लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

A)- 20 वर्ष

B)- 25 वर्ष (सही जवाब)

C)- 30 वर्ष

D)- 35 वर्ष

सवाल-3:-  ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल जीतने के बाद, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी कौन बने?

A)- लिएंडर पेस

B)- सोमदेव देववर्मन

C)- रामकुमार रामनाथन

D)- रोहन बोपन्ना (सही जवाब)

सवाल-2:- उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर और आगरा, दोनों को इनमें से किसके लिए भौगोलिक संकेतक या जीआई टैग प्राप्त है।

A)- पान

B)- लकड़ी के खिलौने

C)- चावल

D)- दरी (सही जवाब)

सवाल-1:-  श्री कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे ?

A)- उत्तर प्रदेश

B)- राजस्थान

C)- पंजाब

D)- बिहार (सही जवाब)

यह भी पढ़ें:- Padma Award के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए इसकी लास्‍ट डेट से लेकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस तक सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *