‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’ ही नहीं, ये हॉरर फिल्में भी हैं सच्ची घटनाओं पर आधारित

Hollywood: हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ फ्रेंचाइजी का अंतिम भाग ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ 5 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में देखना लोग काफी पसंद करते हैं, लेकिन अगर इसमें हॉरर का तड़का लग जाए तो क्या होगा? आज हम आपको कुछ ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

एनाबेल

जॉन आर. लियोनेटी के निर्देशन में साल 2014 में ‘एनाबेल’ फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भूत-प्रेत मामलों की जांच करने वाले वॉरेन कपल की एक सच्ची घटना को दिखाया गया है, जो एनाबेल नाम की शापित गुड़िया पर आधारित है. इस फिल्म में एनाबेल के डरावनी आंतक को दिखाया गया है.

द एक्सॉर्सिस्ट

विलियम फ्रेडकिन के निर्देशन में साल 1973 में ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ फिल्म रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1949 में घटी एक असली घटना पर आधारित है, जिसमें एक 14 वर्षीय लड़के पर भूत-प्रेत का साया बताया गया था. इस फिल्म की कहानी आपको डरा सकती है.

द कॉन्ज्यूरिंग

‘द कॉन्ज्यूरिंग’ फिल्म के जितने भी पार्ट हैं, वो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं. इन फिल्मों में पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन द्वारा की गई वास्तविक केस को फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है. साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में पेरोन परिवार के घर में घट रही बुरी शक्तियों को बहुत ही खौफनाक तरीके से दर्शाया गया है.

द कॉन्ज्यूरिंग 2025

लास्ट राइट्स सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. एक कार्यक्रम के दौरान हीथर को एक आईना गिफ्ट के तौर पर मिलता है, जिसे स्मर्ल्स परिवार घर ले आता है. इसी के बादे से उनके घर में बुरी शक्तियां मंडराने लगती हैं और अजीब-अजीब घटनाएं होती हैं, क्योंकि वो आईना शापित होता है. अब आगे कहानी में वारेन दंपत्ति इस शापित आईने से कैसे सामना करते हैं और अपनी बेटी बचा पाते हैं या नहीं

द नन

कोरिन हार्डी द्वारा निर्देशित ‘द नन’ फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में चर्च में एक भूतिया नन की कहानी दिखाई जाती है, जो दर्शकों को डराने का काम करती  है.

द स्केलेटन की

यह फिल्म काले जादू पर आधारित एक सच्ची घटना से प्रेरित है. ‘द स्केलेटन की’ फिल्म की कहानी एक नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक रहस्यमयी और खौफनाक हवेली में अजीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है. फिल्म का निर्देशन इयान सॉफ्टली ने किया है, जो 2005 में रिलीज हुई थी. 

‘साइलेंट हाउस’

2011 में आई ‘साइलेंट हाउस’ क्रिस केंटिस और लारा लाउ द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिसमें अमेरिका के उरुग्वे में घटित एक कहानी को दिखाया गया है. इसकी कहानी सारा की है, जो अपने घर में अकेले फंस जाती है और उसका बाहरी दुनिया से संपर्क टूट जाता है. यहां उसे रहस्यमयी शक्तियों के कारण काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. इस फिल्म के कई दृश्य काफी डरावने हैं.

इसे भी पढ़ें:-चिंता या फिर चिड़चिड़ापन… कहीं इन विटामिन की कमी के संकेत तो नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *