Entertainment: तेलगु सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर नए वर्जन के साथ रिलीज किया गया है. दरअसल, ओटीटी पर फिल्म के क्लाइमैक्स को पूरी तरह बदल दिया गया है. इसके अलावा, पूरी फिल्म के अलग-अलग सीन्स पर भी कैंची चलाई गई है. वहीं कुछ सीन्स को एडिट कर करके छोटा किया गया है. सिनेमाघरों में फ्लॉप रहने के बाद इस फिल्म को ओटीटी पर कुछ बदलावों के साथ रिलीज किया गया है.
ओटीटी पर हुए ये बदलाव
‘हरि हर वीर मल्लु फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की गई है. मेकर्स ने इस मूवी की टाइमिंग छोटी करके प्राइम वीडियो पर रिलीज की है. बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद ओटीटी के लिए मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं. फिल्म के कुछ सीन को हटा दिया गया है, ताकि फिल्म छोटी हो जाए. साथ ही फिल्म के क्लाइमेक्स में भी बदलाव किया गया है.
क्लाइमैक्स में आया ट्विस्ट
इसके अलावा, मेकर्स ने ओटीटी पर फिल्म का क्लाइमैक्स भी बदल दिया है. सिनेमाघर में जहां इस फिल्म का अंत चक्रवात वाले सीन और बॉबी देओल के ‘आंधी वाचेसिंधी’ डायलॉग सीन्स के साथ हुआ था, वहीं ओटीटी पर इस फिल्म का एंड पूरी तरह से बदल दिया गया है. ओटीटी पर रिलीज की गई फिल्म में क्लाइमैक्स के अंदर से चक्रवात वाला सीन हटा दिया गया है. इसके अलावा, बॉबी देओल के सीन्स को कम किया गया. मालूम हो कि फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर ऑडियंस ने कहा था कि इसे बिना वजह लंबा खींचा गया.
हरि हर वीर मल्लु के कलाकार
‘हरि हर वीरा मल्लु’ में पवन कल्याण और बॉबी देओल के अलावा निधि अग्रवाल, सत्यराज, रघु बाबू, सचिन खेडेकर, वेनेला किशोर, और कोटा श्रीनिवास राव (अपनी आखिरी फिल्म में) भी नजर आए हैं.
इसे भी पढ़ें:-अब परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा शाहजहांपुर का जलालाबाद, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी