इस दिन रिलीज होगा ‘कांतारा चैप्टर-1’ का ट्रेलर, मेकर्स ने दी जानकारी

Bollywood: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा जोकि पहले कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी. फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने इसको हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज किया था. जिसके बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. और सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे. Kantara की सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम Kantara Chapter 1 है. जोकि दशहरा के अवसर पर रिलीज होगी. तो वहीं अब जाकर Kantara Chapter 1 के ट्रेलर की रिलीज डेट और टाइमिंग ऑफिशियल अनॉउंस कर दिया गया है.

इस दिन रिलीज हो रहा है ट्रेलर

मेकर्स की ओर से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की गई है. इस पोस्ट में मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही फिल्म का ट्रेलर कब आएगा इसके बारे में भी जानकारी दी है. इसके मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर 22 सितंबर को 12:45 पर रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कांतारा चैप्टर 1 की दुनिया की एक झलक पाएं और एक महान हस्ती के उदय के गवाह बनें. ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज हो रहा है.’

लीक हुई कहानी?

रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म की कहानी 300 ईस्वी के दौर के आसपास सेट है, जब दैवीय आत्माएं जागृत हुई थीं और देवी परंपराओं की शुरुआत हुई थी. ऋषभ शेट्टी एक नागा साधु की भूमिका निभा रहे हैं, जो मानव और दिव्य शक्तियों के बीच सेतु का काम करता है.  फिल्म में पारंपरिक देवता पंजुरली और गुलिगा की उत्पत्ति की कहानी भी दिखाई जाएगी. साथ ही प्राचीन रीति-रिवाज, अलौकिक शक्तियां और आदिवासी संघर्ष- केंद्रीय विषय होंगे.

इतनी भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी. यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुँचेगी. फिल्म ‘कंताराः चैप्टर 1’ के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है. यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है.

इसे भी पढ़ें:-पुलिस की साइबर क्राइम की बड़ी सफलता, डिजिटल ठगी करने वाले गैंग के तीन गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *