देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, जानें किस इंस्टिट्यूट को मिला कौन सा स्थान?

NIRF Ranking: शिक्षा मंत्रालय की तरफ से देश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की गई है. आईआईटी मद्रास ने एक बार फिर बाजी मारी है और ओवरऑल रैंकिंग में इसने इस बार भी पहली रैंक हासिल की है. इसमें ये भी बताया गया है कि देश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए कौन से टॉप-5 कॉलेज हैं.  इसमें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली ने पहले नंबर पर आकर बाजी मारी है. इसके अलावा देश के कई कॉलेज इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. 

AIIMS दिल्ली सबसे आगे

इस साल शिक्षा मंत्रालय की NIRF रैंकिंग में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली ने मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया. AIIMS दिल्ली लंबे समय से देश का सबसे भरोसेमंद और प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान माना जाता है. हर साल हजारों छात्र यहां दाखिले के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. AIIMS दिल्ली की खास बात यह है कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी खास ध्यान दिया जाता है. यही वजह है कि यहां से पढ़े डॉक्टर देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी पहचान बनाते हैं.

ये हैं टॉप-5 मेडिकल कॉलेज 
  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS), नई दिल्ली 
  2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  4. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
  5. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ 
ये हैं टॉप फार्मेसी कॉलेज 
  1. जामिया हमदर्द, नई दिल्ली 
  2. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी
  3. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  4. जेएसएस कॉले ऑफ फार्मेसी, ऊटी
  5. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबादन  

इसे भी पढ़ें:-इस साल OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई पंकज त्रिपाठी की सीरीज, जानें- टॉप 10 की लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *