Maharashtra Police Constable: महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर आज ये आवेदन शुरू, बंपर पदों पर होगी भर्ती

Maharashtra Police Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, महाराष्ट्र राज्य की ओर से पुलिस विभाग में कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है, जिसमें कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर, आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के पद शामिल है. ऐसे में जो भी इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीद्वार इन पदों पर आवेदन करने के बारे में सोच रहे वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर लिं‍क एक्टिव होने के बाद अपना आवेदन कर सकते है.

बता दें कि महाराष्‍ट्र राज्‍य के पुलिस विभाग के इन पदों पर आवेदन की प्रकिया 5 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी. जबकि इन पदों के आवेदन करने की आखिरी तारिख 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई है. ऐसे में अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.mahapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते है.

Maharashtra: पदों का विवरण

कुल:  19224 पद
कॉन्स्टेबल:   10300 पद
कॉन्स्टेबल ड्राइवर:   4800 पद
आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल:    4124 पद

Maharashtra: आवेदन करने की योग्‍यता

वहीं यदि बात करें इन पदों के लिए युवाओं के आवश्‍यक योग्‍यताओं के बारे में तो कॉन्स्टेबल एवं आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. जबकि कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी ने इइंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो और साथ ही उसके पास मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए.

Maharashtra: आयु सीमा

जबकि महाराष्‍ट्र पुलिस विभाग में भर्ती होने के लिए उम्‍मीद्वारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम आयु ओपन कैटेगरी के लिए 28 वर्ष एवं बैकवर्ड वर्ग के लिए 33 वर्ष निर्धारित की गई है. बता दें कि इस भर्ती अभियान में उम्‍मीद्वारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.

Maharashtra: आवेदन शुल्क

महाराष्‍ट्र पुलिस विभाग भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदको को निर्धारित आवेदन शुल्‍क भी जमा करना होगा, जो ओपन वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये, रिजर्व कैटेगरी के लिए 350 रुपये तय किया गया है. इसके साथ ही उम्‍मीद्वार ध्‍यान दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़े:- BEL Vacancy 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस दिन है आवेदन की आखिरी तारीख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *