Lecturer Recruitment 2026: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर के पदों पर निकली है. इस भर्ती के जरिए राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में लेक्चरर के कुल 808 पदों को भरा जाएगा. लेक्चरर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो लेक्चरर पदों के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, स्नातकोत्तर या डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके अलावा, संबंधित विषय से जुड़ी अन्य आवश्यक योग्यताएं भी उम्मीदवार के पास होनी चाहिए. आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.
आयु सीमा क्या होगी?
लेक्चरर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरी कितनी?
लेक्चरर पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा. आयोग के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी.
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में दो चरण लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे. लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी, सिविक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी, कॉमर्स, आर्ट्स, एग्रीकल्चर, होम साइंस जैसे विषय शामिल होंगे.
कैसे करें अप्लाई
- UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
- वेबपेज से UKPSC लेक्चरर रिक्रूटमेंट 2026 लिंक चुनें.
- इसके बाद, पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.
- अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी पर्सनल और एजुकेशनल जानकारी डालें.
- उसके बाद, सर्टिफिकेट, सिग्नेचर और फोटो की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें, कैटेगरी के हिसाब से पेमेंट करें और सबमिट करें.
- कन्फर्मेशन डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
इसे भी पढ़ें:-‘द राजा साब’ का वर्ल्ड़वाइड ग्रॉस कलेक्शन, बनाया ये रिकॉर्ड!