IAF Airmen Recruitment 2025 : देश के सेवा के लिए सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आ गया है. भारतीय वायुसेना (IAF) ने एयरमैन ग्रुप-वाई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि जो उम्मीदवार वायुसेना में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं, उन सभी के लिए यह शानदार मौका है. जानकारी के मुताबिक, भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 को खत्म हुई.
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों की कुल संख्या की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता के आधार पर की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, उममीदवार आवेदन के लिए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों ने फार्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी किया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके अंक भी कम से कम 50% हों.
वेतन
इस दौरान चुने गए उम्मीदवारों को पहले प्रशिक्षण के दौरान 14,600 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें वेतनमान के तहत लगभग 26,900 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय वायुसेना द्वारा उपलब्ध सुविधाएं भी दी जाएंगी.
शारीरिक मापदंड
बता दें कि देश के लिए और वायुसेना में शामिल होने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, फिटनेस भी जरूरी है. इसके तहत उम्मीदवार की लंबाई, वजन, छाती की चौड़ाई और श्रवण शक्ति वायुसेना के तय मानकों के अनुसार होनी चाहिए. बता दें कि आवेदन हेतु छाती की न्यूनतम परिधि 77 सेमी होनी चाहिए और सुनने की शक्ति इतनी तेज होनी चाहिए कि 6 मीटर दूर से फुसफुसाहट भी सुनी जा सके.
चयन प्रक्रिया
जानकारी के दौरान भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, विषय के अनुसार अंग्रेजी, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता से संबंधित 12वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे. बता दें कि इस परीक्षा की अवधि 45 मिनट होगी. इसमें सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा.
आवेदन शुल्क
ऐसे में आवेदन के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करते समय 550 रुपये आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जोकि आप इच्छानुसार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :–नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख में बेचते थे डिग्रियां