सुरक्षा व्यवस्था परखने जिला कारागार पहुंचे डीएम और एसपी

लखनऊ। सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखने के लिए मंगलवार को डीएम व एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ जिला जेल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान विभिन्न बैरकों की तलाशी करायी गई लेकिन जांच में कहीं से भी कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। न ही किसी बंदी द्वारा कारागार प्रशासन के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करायी गयी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा के साथ ही बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता व परिसर और बैरकों की साफ सफाई व्यवस्था को भी परखा। इस दौरान जन्माष्टमी के मौके पर कैदियों व जेल स्टाफ द्वारा सजायी गई झांकी को देखने के बाद दोनों आला अफसरों ने इसकी सराहना भी की। रूटीन निरीक्षण के तहत मंगलवार को डीएम सैमुअल पॉल एन व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जनपद कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जेल अफसरों के साथ बैरकों का निरीक्षण करने के साथ ही भोजन की गुणवत्ता, साफ सफाई, महिला बैरक, अस्पताल वार्ड, अस्पताल एकलवास का जायजा भी लिया। सुरक्षा बैरक में बंद कैदियों से भी डीएम व एसपी ने बातचीत कर उनसे कारागार प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। डीएम ने जेल प्रशासन से समय-समय पर कैदियों के लिए रचनात्मक व सकारात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर इसमें उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराने की भी सलाह दी। कहा कि बेहतर माहौल से इंसान के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस मौके पर जिला कारागार अधीक्षक हर्षिता मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *