एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर में समायोजन नहीं मुआवजा देगा एलडीए

लखनऊ। एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर प्रोजेक्ट में एलडीए किसी भी आवंटी को समायोजन कर दूसरी जगह फ्लैट या भूखंड नहीं देगा। एलडीए अब जिला प्रशासन के सहयोग से यहां भूखंडों का अधिग्रहण डीएम सर्किल रेट का दोगुना या सहमति के आधार पर मुआवजा देकर करेगा। इसके लिए नौ भूखंडों का वीसी अक्षय त्रिपाठी ने प्रस्ताव भी जिला प्रशासन को भेज दिया है। वहीं एक भूखंड का आवंटन निरस्त कर उसका रिफंड एलडीए करेगा। वीसी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण के बीच आ रहे भूखंडों के आवंटियों को तीन विकल्प दिए गए थे। अधिकांश ने भूखंड, फ्लैट या रिफंड लेने के विकल्प को नहीं माना। ऐसे में अब इन भूखंड का मौजूदा नियमों के मुताबिक अधिग्रहण किया जाएगा। इसका मुआवजा मुख्य सचिव के पूर्व आदेश के मुताबिक एलडीए देगा। 14 आवासीय भूखंड यहां प्रभावित हो रहे हैं। इनमें से चार को पूर्व में ही बसंतकुंज और मानसरोवर योजना में ही समायोजित कर दूसरे भूखंड दिए जा चुके हैं। वहीं बाकी 10 में से एक की अभी रजिस्ट्री नहीं हुई थी। इसे निरस्त कर दिया गया है। जिन भूखंडों के मुआवजे के लिए प्रस्ताव एलडीए ने भेजा है, उनमें से अधिकांश को रीसेल किया जा चुका है। ऐसे में एलडीए ने अपने मूल आवंटियों के नाम ही जिला प्रशासन को भेजे हैं। रीसेल में खरीदने की स्थिति में मुआवजे के लिए संपर्क नए खरीदारों को जिला प्रशासन से करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *