Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से मंगलवार को दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है.
दिल्ली से बिहार जा रही थी बस
यह हादसा मंगलवार को भोर के समय लगभग 4 बजे अरौल थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के एक मोड़ पर पहुंची. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कम रोशनी और नींद के झोंके में चालक का बस पर नियंत्रण टूट गया, जिससे बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क के किनारे पलट गई. यात्रियों के अनुसार तेज आवाज के साथ बस हिचकोले खाते हुए दो बार पलटी और फिर साइड में जा रूकी. हादसे की तीव्रता ऐसी थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसके शीशे, सीटें व सामान सड़क पर बिखर गए. मौके पर मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि बस तेज गति से चल रही थी और मोड़ पर चालक अचानक ब्रेक लेता दिखा, जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई.
घायलों का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया, जबकि गंभीर घायलों को कानपुर भेजा गया. हादसे के बाद पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनकी स्थिति के बारे में डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को सभी घायलों के त्वरित और समुचित उपचार के निर्देश दिए. मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना भेजी जा रही है. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में फिर सामान्य कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:-मान और सम्मान से मन रहेगा शांत: दिव्य मोरारी बापू