Gorakhpur: गोरखपुर और पूरे पूर्वांचल की हवाई यात्रा को और सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने के लिए सांसद रवि किशन शुक्ला ने बड़ा कदम उठाया है. संसद सत्र के दौरान उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर गोरखपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक 32 एलिमेंट्स वाला ILS (Instrument Landing System) लगाने की मांग की. गोरखपुर और पूर्वांचलवासियों के लिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
सांसद रवि किशन ने मंत्री को सौंपा मांग पत्र
सांसद रवि किशन ने मंत्री को एक विस्तृत पत्र सौंपा, जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) देश के कई हवाईअड्डों पर 32 एलिमेंट्स युक्त आधुनिक ILS प्रणाली स्थापित कर रहा है. गोरखपुर जैसे सामरिक और व्यावसायिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हवाई अड्डे को इससे वंचित रखना अनुचित होगा. उन्होंने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ रही है. यहां से कई प्रमुख महानगरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित हो रही हैं. ऐसे में यहां नवीनतम और अत्याधुनिक ILS प्रणाली स्थापित करना न केवल सुरक्षा बल्कि संचालन क्षमता की दृष्टि से भी आवश्यक है.
6 एलिमेंट्स vs 32 एलिमेंट्स
एलिमेंट्स का मतलब यहाँ ऐन्टेना के घटकों से है. 16 एलिमेंट्स वाला सिस्टम पुराना है और सीमित सटीकता देता है. 32 एलिमेंट्स वाला आधुनिक सिस्टम ज्यादा सटीक सिग्नल देता है, जिससे पायलट को बेहतर मार्गदर्शन मिलता है और बहुत कम विज़िबिलिटी में भी सुरक्षित लैंडिंग हो पाती है.
फायदे:
1. खराब मौसम में भी सुरक्षित लैंडिंग.
2. 24 घंटे उड़ान संचालन संभव.
3. रनवे की क्षमता और यात्री सुरक्षा में वृद्धि.
4 .फ्लाइट डाइवर्जन की संभावना कम होती है.
इसे भी पढ़ें:-Bihar: गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी में माता सीता मंदिर परिसर का करेंगे शिलान्यास