Karwa Chauth 2025: आज देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का अहम महत्व है. करवा चौथ विवाहित महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला महत्वपूर्ण व्रत है. आज के दिन महिलाएं सूर्योदय से लेकर शाम को चंद्रोदय निर्जला व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. धार्मिक परंपराओं के अनुसार, करवा चौथ की शाम को चंद्रमा की पूजा के बाद अर्घ्य देने के उपरांत व्रत पूर्ण माना जाता है. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं चलनी से चांद को देखती हैं और फिर उसी चलनी से अपने पति का दीदार करती हैं. इसके बाद पतिदेव के हाथों से पानी पीकर व्रत का समापन करती हैं.
करवा चौथ तिथि, मुहूर्त
करवा चौथ चतुर्थी तिथि का शुभारंभ | 9 अक्टूबर, रात 10:54 बजे से |
करवा चौथ चतुर्थी तिथि का समापन | आज, 10 अक्टूबर, शाम 7:38 बजे |
करवा चौथ शुभ मुहूर्त
शाम 5:57 बजे से शाम 7:11 बजे तक
करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय
चांद निकलने का समय | 07:09 पी एम |
चंद्रास्त का समय | 08:35 ए एम |
करवा चौथ की पूजा विधि
- करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से पहले शुरू हो जाता है. सूर्योदय से पहले स्नान आदि कर सरगी का सेवन व्रत लेने वाली महिलाओं को इस दिन कर देना चाहिए.
- इसके बाद व्रत का संकल्प आपको लेना चाहिए और देवी-देवताओं की पूजा करनी चाहिए.
- करवा चौथ की मुख्य पूजा शाम के समय होती है इसलिए पूजा के लिए संपूर्ण तैयारी आपको शाम से पहले ही कर लेनी चाहिए.
- इस दिन आपको चौकी पर आटे से करवा का चित्र बनाया जाता है. अगर यह संभव न हो तो आप करवा चौथ का कोई प्रिंट किया हुआ चित्र लगा सकते हैं.
- शाम के समय करवा की पूजा शुरू करने से पहले आपको गणेश जी की प्रार्थना सबसे पहले करनी चाहिए.
- इसके बाद मिट्टी के करवा में जल भरने के बाद इसको पूजा के स्थान पर रखना चाहिए.
- इसके बाद गणेश जी के साथ ही माता पार्वती, शिवजी, चंद्र देवी की पूजा आपको करनी चाहिए. साथ ही धूप-दीप जलाकर अक्षत, फूल, फल आदि अर्पित करने चाहिए.
- पूजा के दौरान महिलाएं माता पार्वती को श्रृंगार सामग्री भी दान कर सकती हैं.
- इसके बाद आपको करवा चौथ की व्रत का श्रद्धापूर्वक पाठ करना चाहिए.
- इसके बाद छलनी में दीपक रखकर चाँद को देखें और फिर उसी छलनी से अपने पति का चेहरा देखें.
- पति के हाथ से जल ग्रहण कर वर्त पूर्ण करें.
- अंत में देवी-देवताओं से अपनी भूल के लिए माफी मांगें और प्रसाद वितरित कर व्रत का पारण करें.