Ghazipur: भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय के बड़े भाई स्व. राजेश राय का त्रयोदशाह कार्यक्रम शुक्रवार को उनके पैतृक गांव शेरपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नम आँखों से स्व. राजेश राय को अंतिम विदाई दी।
सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ़ उपेंद्र राय ने भी भावुक होकर अपने बड़े भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
वहीं सिद्धि विनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। शेरपुर गाँव में श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने स्व. राजेश राय के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।