Aaj Ka Rashifal: आज कुंभ और मीन राशि के जातकों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल

10 February 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्‍त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 10 फरवरी को माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन श्रवण नक्षत्र और व्यतीपात योग का संयोग रहेगा. ऐसे में इस संयोग का सभी राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है, आइए जानते है.

10 February 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि (Aries)

आज का दिन आपके लिए अच्‍छा रहेगा. आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपका कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे. आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा. आपको आपने कार्य योजनाओं में आगे बढ़ना बेहतर होगा. आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे. लेकिन खर्चों को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते है. 

वृषभ राशि (Taurus)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा. आध्यात्म के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी. भाग्‍य के भरोसे किए गए काम में आपको सफलता मिलेगी. साझेदारी में काम करन बेहतर रहेगा. आपको अपने काम की सूची बनाकर चलना होगा. आत्मविश्वास की भावना को बल मिलेगा. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको सफलता मिलेगी.

मिथुन राशि (Gemini)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको अपने जरूरी कामों को समय रहते पूरा करना होगा. स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को अनदेखा न करें, समस्या हो सकती है. अनजान लोगों से दूरी बनाकर चलना आपके लिए बेहतर होगा. आपको सुविधाओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं. 

कर्क राशि (Cancer)

आज का दिन आपके लिए सामान्‍य रहने वाला है. कारोबार में तेजी आएगी. आप किसी भी काम के प्रति निर्णय समझदारी से लें. निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा. साझेदारी काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आज आपको मित्रों का पूरा साथ मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. जीवन में स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा.

सिंह राशि (Leo)

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कारोबार में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. अपनी सूझबूझ से काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपके ऊपर जिम्मेदारी बढ़ने से आपको उनसे घबराना नहीं है. किसी से कोई वाहन मांग कर ना चलाएं. कार्यक्षेत्र में कोई समस्या हो सकती है.

कन्या राशि (Virgo)

आज आपके कला व कौशल में सुधार होगा. नयी रिसर्च के प्रति आपकी पूरी रुचि रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को कहीं लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं. आप अपने परिजनों के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे. आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा. साथ ही आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है.

तुला राशि (Libra)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी के लिए अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा. आपको व्यक्तिगत विषय पर पूरा फोकस बनाकर रखना होगा. आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आज आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होने वाला है. आपको उन्नति की राह पर चलना बेहतर रहेगा. संगे संबंधियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार के साथ बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करे सकते है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई अच्छा मौका मिल सकता है.

धनु राशि (Sagittarius)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. धन-धान्य में वृद्धि होने से मन प्रसन्‍न रहेगा. आपका कोई बिजनेस पार्टनर आपको धोखा दे सकता है, पूरी निगरानी बनाकर रखें. नैतिक मूल्यों को आप पूरी महत्व दें. संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे.

मकर राशि (Capricorn)

आज का दिन आपके लिए समान्‍य रहने वाला है. किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हो सकते हैं आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपको छुटपुट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा. किसी पुराने काम को लेकर चल रही समस्या दूर हो सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius)

आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज थोड़ा कमजोर रहने वाला है. किसी बात को लेकर जिद्द व अहंकार ना दिखाएं. पारिवारिक रिश्तों में किसी बात को लेकर चल रही अनबन को आपको दूर करने की कोशिश करनी होगी. लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है. अपने कामों में आप जिम्मेदारी से आगे बढ़ें.

मीन राशि (Pisces)

आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है. लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी. कार्यक्षेत्र में आप तालमेल बनाकर रखने की आवश्‍यकता है. आप अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें. व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. मित्रों और करीबियो का भरोसा आप आसानी से जीत पाएंगे.

इसे भी पढ़े:-Basant Panchami 2024: सरस्‍वती पूजा के दिन घर ले आए ये चीजें, चमक उठेगा भाग्‍य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *