Ballia: नगर के टाउन डिग्री कालेज मैदान में 29 सितंबर सोमवार से भव्य श्रीराम कथा का आयोजन शुरू होगा। श्रीराम कथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक प्रेम भूषण महाराज करेंगे । आयोजन 29 सितंबर से सात अक्टूबर तक चलेगा। नवरात्र के पावन अवसर पर श्रीराम कथा का आयोजन प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह के सौजन्य से हो रहा है।
दशहरा के दिन भी श्रद्धालु रामकथा का श्रवण कर सकेंगे। इसमें एकाध दिन प्रख्यात कथावाचक राजन जी महाराज भी शामिल होंगे। कथा स्थल टीडी कालेज ग्राउंड में इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। रविवार को सैकड़ों लोग पूरे दिन इसे तैयार करने में युद्धस्तर पर लगे रहे। आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण कराया गया है।
पंडाल इतना भव्य व बड़ा बना है कि इसमें एक साथ पांच हजार लोग बैठ सकेंगे। बारिश आदि को देखते हुए इसे पूरी तरह से वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है। पंडाल में आने के लिए रास्ते आदि को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
कथा का शुभारंभ सोमवार को शाम तीन बजे से होगा जिसमें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी शामिल होंगे। आयोजन को लेकर पूरे नगर में पोस्टर व होर्डिंग आदि लगाया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता आदि पूरे दिन लगे रहे।