Ballia: पानी में गिरा हाईटेंशन तार, करेंट की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां 2 सगी बहनों की मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है. बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीरा बस्ती नई बस्ती की रहने वाली दो सगी बहनों की एक साथ ही दर्दनाक मौत हुई है.

दरअसल दोनों बहनें स्कूल से घर जा रही थीं. रास्ते में बारिश के कारण जलभराव हुआ था. दोनों बहनें रास्ता पार कर रही थीं. तभी बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया, जिससे पानी में करंट फैल गया. दोनों बहने इस करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

जांच में जुटी प्रशासन

पुलिस ने इस संबंध में मामले की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक बच्चियों के पिता यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं. इस मामले मे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का कहना है कि लड़कियां बस से उतरने के बाद स्कूल से घर जा रहीं थी. बीच मे एक बिजली का तार टुटा हुआ था. उसके नीचे पानी वाटर लॉगिंग थी. संभवत उसमे करेंट रहा होगा. इस कारण करंट से दोनों की मौत हो गई. यह बेहद दुखद घटना है.

पांच-पांच लाख के मुआवजा का ऐलाान

जिस भी स्तर पर लापरवाही हुई है. मामले की जांच कर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के संबंधित जूनियर इंजीनियर और एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए निलंबन के निर्देश दिए हैं. वहीं मृत बच्चियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का भी निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-DRDO मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से किया पहला प्रक्षेपण, जानिए क्‍या है अग्नि-प्राइम की खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *