प्रयागराज में जाम की समस्या होगी खत्म, गंगा नदी पर बनेगा फोर लेन ब्रिज

Prayagraj News: प्रयागराज संगम नगरी में जाम की समस्या को देखते हुए वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ और गोरखपुर जाने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है. झूसी के शास्त्री ब्रिज पुल के बगल से ही अब फोरलेन पुल बनाने की तैयारी की जा रही है.इस पुल का निर्माण 850 करोड़ की लागत से किया जाएगा. 

महाकुंभ 2025 को बीते हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. ऐसे में चलते महाकुंभ में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी, जिसमे कि पूरे भारत के कोने-कोने से लोग यहां पर पहुंचे थे. लेकिन वहीं अगर हम बात करें बनारस, गोरखपुर, आजमगढ़ और जौनपुर से आने वाले श्रद्धालुओं की तो, उन्हें शास्त्री ब्रिज पुल पर भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए भविष्य में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो अब शास्त्री ब्रिज पुल के बगल में ही फोरलेन पुल भी बनाया जाएगा.

फोर लेन पुल के निर्माण कार्य की तैयारी

गंगा नदी पर प्रस्तावित पुल की लंबाई 2300 मीटर निश्चित है. 850 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि पुल के निर्माण में किया जाएगा. इसका प्रस्ताव भी लगभग लगभग पूरी तरीके से तैयार हो चुका है. जिलाधिकारी की तरफ से शासन को रिपोर्ट भी भेज दी गई है. पुल के निर्माण होने से लोगों का समय भी बचेगा साथ ही जाम की समस्या में काफी कमी आ जायेगी.

प्रस्ताव की मंजूरी मिलने पर अक्टूबर या नवंबर महीने से पुल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिए जाएगें. शास्त्री ब्रिज पुल से लगभग 50 से 60 हजार गाड़ियों का आना जाना होता है. जिसके कारण पुल पर अधिक लोड भी पड़ता है. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अब फोर लेन पुल बनाने की तैयारी में जुटा है. 

इसे भी पढ़ें: रामबन में दर्दनाक हादसा, 700 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, तीन जवान बलिदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *