इलाहाबाद हाईकोर्ट का दौरा करेंगे CJI गवई और सीएम योगी, मुख्य सचिव-डीजीपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

Prayagraj: देश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे। इन्होने हाईकोर्ट परिसर में स्थित मल्टीलेवल पार्किंग और अधिवक्ता चैंबर के उद्गाटन की तैयारियों का जायजा लिया। 31 मई को उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा देश के तमाम न्यायाधीश पहुंच रहे हैं। डीजीपी और मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कमिश्नरेट के साथ रेंज और आला पुलिस अफसर भी मौजूद हैं।

अधिवक्ताओं को दिए गए निर्देश

अधिवक्ता चैंबर व पार्किंग भवन के उद्घाटन के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने पत्र जारी किया है। उन्होंने अधिवक्ताओं को सूचित किया कि उद्घाटन समारोह 31 मई को प्रातः 10 बजे शुरू होगा। सभी अधिवक्ता अपने फुल ड्रेस में आएं। मुख्य कार्यक्रम  का आयोजन 12वें तल पर होगा। छठे तल पर सजीव प्रसारण किया गया है। अधिवक्ता छठे तल पर भी बैठकर सजीव प्रसारण देख सकते हैं।

समारोह में अधिवक्ता अपने पहचान पत्र के साथ समय से पहुंचे। सुरक्षा कारणों से किसी भी प्रकार के बैग या दस्तावेज लाने पर रोक लगाई गई है। चारपहिया वाहन चालकों को गेट संख्या सात बी से प्रवेश कर भवन के भूमिगत तल पर वाहन पार्क करना होगा। जबकि, दो-पहिया वाहन सवार अधिवक्ताओं के लिए गेट संख्या सात सी निर्धारित है। छठे तल पर ही अल्पाहार और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था है।

वेब पोर्टल के माध्यम से अधिवक्ता चैंबर आवंटन की प्रक्रिया

बार एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जुलाई से अधिवक्ता चैंबर के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से एक विशेष वेब पोर्टल के माध्यम से शुरू कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: यूपी में बदमाशों के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन लंगड़ा, 24 घंटे में 10 एनकाउंटर, थर-थर कांपे हिस्ट्रीशीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *