ओलंपियन गुरजीत कौर और निशा वारसी के मिला प्रमोशन आर्डर

प्रयागराज। ओलंपियन गुरजीत कौर और निशा वारसी के प्रमोशन का आर्डर मंगलवार को जारी हो गया। टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रयागराज आगमन पर ही जीएम एनसीआर प्रमोद कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को गजटेड अफसर बनाने की घोषणा की थी। अब दोनों ही खिलाड़ी प्रयागराज मंडल की जगह उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) स्पोर्टस के पद पर कार्य करेंगी। दरअसल दोनों ही खिलाड़ियों को रेलवे ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया था। पिछले माह 20 अगस्त को प्रयागराज आगमन के दौरान ही गुरजीत और निशा का स्वागत एनसीआर मुख्यालय में जोरदार तरीके से हुआ था। उसी दौरान जीएम ने उनके पदोन्नति की घोषणा की थी, लेकिन तमाम कागजी कार्रवाई अब पूरी हुई है। फिलहाल गजटेड अफसर के तौर पर गुरजीत कौर ओएसडी/स्पोर्टस-1 एवं निशा वारसी ओएसटी/स्पोर्टस-2 के पद पर काम करेंगी। खास बात यह कि इन दोनों ही खिलाड़ियों की पदोन्नति आदेश आठ अगस्त 2021 से ही प्रभावी माना जाएगा। इसके पूर्व गुरजीत कौर प्रयागराज मंडल के कार्मिक विभाग में वरिष्ठ लिपिक और निशा मंडल के वाणिज्यिक विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद परकार्यरत रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *