Sensex Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 165.92 अंकों की बढ़त के साथ 80,765.83 अंकों पर खुला. इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 30.70 अंकों की तेजी के साथ 24,596.05 अंकों पर खुला. बता दें कि आज मुख्य रूप से एक बार फिर आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही है.
सेंसेक्स की 20 कंपनियों ने बढ़त के साथ शुरू किया कारोबार
सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 10 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. वहीं, निफ्टी 50 की 50 में से 31 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 14 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले, जबकि 5 कंपनी के शेयर आज बिना किसी बदलाव के खुले.
इसके अलावा, सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और बजाज फाइनेंस के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
इसे भी पढें:- लोहे की बेड़ियां कभी कट सकती हैं, लेकिन मोह की बेडियां काटना काफी मुश्किल: दिव्य मोरारी बापू