Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को सपाट कारोबार के साथ शुरुआत हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 28.84 अंक की तेजी के साथ 81,786.57 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. जबकि एनएसई का निफ्टी 0.6 अंक की गिरावट के साथ 24,967.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
सोमवार को शुरुआती कारोबार में मेटल, बैंक और मीडिया को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं. आंकड़ों के हिसाब से ऑटो, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और फार्मा में आधा-आधा प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में गिरावट
इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के जून तिमाही के समेकित शुद्ध लाभ में 76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किए जाने के बावजूद, सोमवार के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर की कीमत में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले इस शेयर का भाव ₹1,448.80 पर कारोबार कर रहा था. 21 जुलाई को सुबह के शुरुआती सत्र में यह शेयर ₹1,465 पर खुला, जबकि शुक्रवार को इसका पिछला बंद भाव ₹1,476 था.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: आज फिर बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है यूपी-बिहार में ईंधन भाव