Wrinkle Cure Tips: चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ रही हैं झुर्रियां, तो इस ऑयल का करें इस्तेlमाल!

Wrinkle Cure Tips: झुर्रियां चेहरे को भद्दा बना देती हैं. स्किन में नमी कम होने के कारण फाइन लाइंस भी दिखने लगते है. जिससे त्वचा सिकुड़ने और ढीली होने लगती है. जिससे चेहरे पर उम्र का असर दिखाने लगता है. स्किन से संबंधित इन समस्याओं से छूटकारा पाने में नारियल का तेल काफी मददगार साबित हो सकता है. यह काफी शुद्ध होता है और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. नारियल का तेल लगाने से झुर्रियां गायब हो सकती हैं और स्किन लंबे समय तक टाइट रहती है, जिससे उम्र का असर नजर नहीं आता है.

नारियल तेल स्किन के लिए क्यों फायदेमंद

  1. स्किन से संबंधित समस्याओं को दूर करने में नारियल का तेल काफी कामगर होता है. चेहरे पर मसाज करने से ही इसके फायदे नजर आने लगते हैं.
  2. नारियल तेल लगाने से स्किन की ड्राईनेस कम होती है और सर्दियों में त्वचा पर व्हाइट पैच नहीं दिखते हैं.
  3. सर्दियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने में नारियल तेल अच्छा माना जाता है.
  4. कोकोनट ऑयल स्किन कोलेजन को बेहतर बनाने का काम करता है.
  5. नारियल तेल स्किन सेल्स को रिन्यू कर स्किन में निखार लाता है.

झु्र्रियां कम करने के लिए कैसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल

  1. सबसे पहले अपने चेहरे को क्लिंजर या फेस वॉश से अच्ठी तरह साफ करें.
  2. इसके बाद टॉवेल से फेस को थपथपाकर अच्छी तरह सुखाएं.
  3. अब शुद्ध नारियल तेल की कुछ बूंदें लेकर चेहरे पर लगाएं.
  4. नारियल तेल से गर्दन से मसाज से लेकर चेहरे और माथे पर अच्छी तरह मसाज करें.
  5. लगभग 5-10 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे यूं ही रहने दें और कुछ घंटे बाद साफ कर लें.
  6. झुर्रियां तेजी से कम करनी हो तो रात में सोने से पहले नारियल तेल फेस पर लगाकर मसाज करें.

Disclaimer: इस लेख में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *