26 May 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है। ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 26 मई को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और सोमवार का दिन है। इस दिन भरणी नक्षत्र और शोभन योग का संयोग रहेगा। ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है।
26 May 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी । आप अपने कामों में तेजी से आगे बढ़ेंगे। आर्थिक मामलों में आपको ध्यान देना होगा। आप किसी बात को लेकर जिद व अहंकार ना दिखाएं। आप अपनी कला व कौशल से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आप अपने व्यापार में कुछ योजनाओं में बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे ।
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने आवश्यक कामों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। किसी काम में उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान दें। कुछ नए लोगों पर जल्दी भरोसा करने से बचें। अपने कामों को धैर्य और साहस से निपटने की आवश्यकता है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मिथुन राशि
आज आपके इनकम में वृद्धि होगी। आपको किसी सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसके नियमों का पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने डेली रूटीन को बेहतर करने की कोशिश करें। आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको लंबे समय बाद मिलने का मौका मिल सकता है।
कर्क राशि
आज का दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी अच्छे सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपके बॉस से आपको कोई पुरस्कार भी मिल सकता है। किसी यात्रा के दौरान वाहनों प्रयोग में सावधान बरतें। आप अपने घर किसी नये इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं। माता जी की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेगे।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका आत्मविश्वास भी खूब बढ़ेगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों का आप पर पूरा समर्थन बना रहेगा। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों को दिल खोलकर निवेश करने से अच्छा लाभ मिलेगा।
कन्या राशि
आज आपको कोई भी काम बहुत ही सूझबूझ दिखाकर करना होगा। आपको किसी बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलने की आवश्यकता है, तभी आपके काम पूरे होंगे। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सकती है। आपको किसी के कहने में आकर धन लगाने से बचना होगा। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें।
तुला राशि
आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। आपको कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको कार्यक्षेत्र में छोटो की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आप अपने माता-पिता से कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
वृश्चिक राशि
आज आपको कोई भी काम मेहनत और लगन से करना होगा। आक्रोश में आकर कोई बात करने से बचना होगा। खर्चों पर आपको पूरा ध्यान देने की आवश्कता है। आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ छुटकारा मिलेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की होगा। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
धनु राशि
आज आपको कोई बड़ा लक्ष्य पकड़कर चलना होगा। आपको बड़ों का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। आध्यात्म के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। विद्यार्थी किसी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपको कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है ।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। भूमि और वाहन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको कोई निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको अपने मन में सामंजस्यता की भावना बनाए रखनी होगी। आप बड़ों से किसी बात को लेकर जिद और अहंकार ना दिखाएं ।
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाकर रखें। आप अपने घर के रिनोवेशन को कराने की भी प्लानिंग कर सकते हैं। संतान को पढ़ाई के लिए आप कहीं बाहर भेज सकते हैं। आपको अपनी सेहत में लापरवाही करने से बचना होगा ।
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोगों को नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस करके चलने की आवश्यकता है। आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है। अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाकर चलें। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें।
इसे भी पढ़े:- वैज्ञानिकों ने की अंतरिक्ष में एक और दुनिया की खोज, बुध के ध्रुवों पर बर्फ होने के मिले ‘सबूत’
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है। Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता।)