Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों के सितारें रहेंगे बुलंद, बनेंगे बिगड़े काम, पढ़ें दैनिक राशिफल

24 July 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 24 जुलाई को सावन माह के कृष्‍ण पक्ष की अमावस्‍या तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन  पुनर्वसु नक्षत्र और हरषाना योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

24 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आपको व्यक्तिगत मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा. आपका कोई पुराना लेनदेन की समस्‍या बढ़ सकती है. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती हैं. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है. आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं. आपको भाई-बहनों का पूरा साथ मिलेगा.

वृषभ (Taurus)
आज आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. बिना मांगे आप किसी को सलाह देने से बचें. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ेगी. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें. किसी काम में आ रही समस्‍या दूर होगी. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा.

मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आप सबको साथ लेकर चलेंगे. किसी अजनबी की बातों पर भरोसा करने से बचें. आपकी कोई अटकी हुई डील फाइनल हो सकती है. अपने समय का सदुपयोग करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें.

कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आप अपने स्मरण शक्ति को बनाए रखें. आपको अपने जीवन स्तर में सुधार लाने की कोशिश करनी होगी. आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा. आप अपने कामों में आगे बढ़ेंगे. आवश्यक कामों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा. आपको अपने कामों को लेकर धैर्य बनाए रखना होगा. बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. यात्रा के दौरान सावधान रहें, वाहन में कोई खराबी आ सकती है.

कन्या (Virgo)
आज आपके मन की कोई इच्छा पूरी हो सकती है. आपके कामों में आपको पूरा समर्थन देना होगा. विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पिताजी के सेहत में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा. आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में भी इजाफा होगा.

तुला (Libra)
आज आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा. पैतृक मामलों में आप थोड़ा सावधानी बरतें. वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग आपके ऊपर बना रहेगा. आपको किसी काम को लेकर वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा. शासन-सत्ता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको सुखमय पलों का आनंद लेंगे. आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य पर चलना बेहतर रहेगा. धार्मिक आयोजनों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है. आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापार में पार्टनरशिप कने से बचें. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की मिलने की संभावना है.

धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. वाणी और व्यवहार पर आपको संयम रखना होगा. आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी. जीवनसाथी से आपकी कहासुनी होने की संभावना है. विरोधी की बातों में आने से बचें. आपको संतान से सबंधित कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आपको कामकाज में सहजता दिखानी होगी.

मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आपको अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपको व्यापार से संबंधित समस्या वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत से दूर होगी.. आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे. अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देना होगा. वाहनों के प्रयोग से आप सावधानी बरतें. आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी.

कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलने की आवश्‍यकता है. किसी काम में उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान दें. जल्दबाजी के कारण आपसे कोई गलती हो सकती है. आप किसी प्रलोभन में आकर कोई काम ना करें और आपकी लापरवाही आपकी समस्याओं को बढ़ाएगी.

मीन (Pisces)
आज आ दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. वाद-विवाद से दूर रहना आपके लिए बेहतर होगा. आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे. आधुनिक विषयों में आपकी काफी रुचि रहेगी. विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपको अपने स्वास्थ्य को मजबूत करके चलने की आवश्यकता है. किसी के कहे में आकर आप कोई जोखिम न उठाए.

इसे भी पढ़े:-  सीएम मोहन यादव 1500 युवाओं को देंगे रोजगार, पांच औद्योगिक इकाईयों का करेंगे भूमि-पूजन

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *