16 December 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 16 दिसंबर को मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन स्वाति नक्षत्र और अतिगण्ड योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
16 December2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज मंगलवार का दिन काफी शुभ फलदायी साबित रहेगा. आज के दिन आपको मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. कामकाज में मन लगेगा और आज का दिन अच्छे ढ़ंग से बीतेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको आज के दिन किसी तरह की नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आज के दिन आपके अधूरे काम जल्द पूरे होंगे. आज जिन लोगों को कोई खास काम सरकारी क्षेत्र से जुड़ा उनको सफलता मिल सकती है. पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा. सेहत में सुधार आएगा और प्रेम संबंधों में रोमांटिक पलों का भरपूर आनंद आपको मिलेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कामकाज के चलते आज ज्यादा भागदौड़ रहेगी. अचानक धन लाभ का प्रबल योग बनेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. आज के दिन आपको कुछ पुराने काम करने से राहत महसूस होगी. लेकिन आपको ज्यादा जोखिम भरे कामों को करने से बचना होगा. आज के दिन आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. जो लोग नौकरी में हैं आज उनको कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकता है. वेतन में वृद्धि और प्रमोशन के योग हैं. शिक्षा के क्षेत्र में आज के दिन आपको कोई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल हो सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन सफलताओं से भरा हुआ होगा. आज के दिन आपको आर्थिक लाभ मिलेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर रहेगी. आज के दिन कामकाज में तेजी आएगी. आज के दिन मान-सम्मान में वृद्धि होगी और पद-प्रतिष्ठा मिलेगी. संतान संबंधी सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है. लव लाइफ के लिए आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए अच्छा रहेगा. जो लोग किसी तरह का बिजनेस आदि करते हैं उनको आज कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. धर्म-कर्म में आपकी रुचि बनी रहेगी. लेकिन आज के दिन आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा हुआ होगा. मन में निराशा का भाव रहेगा. जो काम आपको आसान लग रहे थे वह अब मुश्किलों से भरा हुआ होगा. लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपकी परेशानियों में कमी आएगी. जो लोग बेरोजगार हैं उनको आज नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन में आज सुखों की अनुभूति होगी. आज के दिन भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. आज के दिन आपको किसी दूसरे की भावनाओं का ध्याल रखना होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. जो लोग नौकरी के लिए प्रयासरत है आज उनको एक साथ कई तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. अतिरिक्त लाभ के मौके मिलेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. इसके साथ आपको वैवाहिक जीवन में सुखों की प्राप्ति होगी. लव लाइफ के लिए प्रेम और तालमेल बना रहेगा. कमाई के लिए आपको कुछ अतिरिक्त लाभ के अवसर मिलेगा. आज के दिन आपको कुछ साहसिक फैसले लेने पड़ सकते हैं. जो लोग अविवाहित हैं आज उनको विवाह के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन किसी तरह के चमत्कार से कम नहीं हैं. आज के दिन आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे, जिससे आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि देखने को मिलेगी. आज के दिन आपको किसी दूसरे की मदद में आना होगा जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आज के दिन आपको संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आज के दिन आपको किसी ऐसे व्यक्ति को धन उधार नहीं देना है जो विश्वास पात्र न हो, नहीं को आपका दिया हुआ धन वापस नहीं मिलेगा. आज के दिन आपको अपने सहकर्मियों का बेहतर सहयोग आपको मिलेगा. घर-परिवार में शाम के समय किसी तरह का धार्मिक आयोजन किया जा सकता है.
तुला राशि
तुला राशि वालों को आज के दिन कुछ काम बहुत ही सोच-समझकर करने होंगे. आज के दिन आपको अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों का भरपूर लाभ मिलेगा. आज आपकी कुछ योजनाएं आगे लिए टल सकती है. आपको भावनाओं में बहकर किसी भी तरह के निर्णय लेने से आपको बचना होगा. लव लाइफ में आज जीवनसाथी संग रोमांटिक पल बिताने का मौका मिलेगा. शाम के समय बच्चों संग मौज-मस्ती में दिन बीतेगा और बाहर पार्टी आदि करनी पड़ सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन काफी खर्चीला रहेगा. आज के दिन आपको जोखिम लेने से बचना होगा. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको कुछ गुप्त हावी हो सकते हैं जो आपकी योजनाओं को आगे बढ़ने में अड़ंगा डाल सकते हैं. लेकिन आपको इससे घबराना नहीं है. आवेश में आकर कोई भी गलत कदम उठाने से आपको बचना होगा. इसके अलावा आज पारिवारिक जीवन में कुछ उलझनों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपको वाहन आदि बहुत ही सावधानी के साथ चलना होगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ और लाभदायक रहेगा. आज के दिन आपको ऊपर काम का दबाब कम रहेगा जिससे आपको हल्कापन महसूस होगा. आज के दिन आपको अपने और अपने घर वालों के ऊपर अच्छा खासा धन खर्च करने में कामयाब होंगे. आर्थिक मामलों में आपको कमाई के अच्छे योग बने हुए हैं. आज शाम के समय आपको किसी तरह के शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आज वैवाहिक और प्रेम जीवन में सहयोग की प्राप्ति होगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला होगा. आज के दिन आपको अच्छा आर्थिक लाभ मिलने का योग बना हुआ है. लेकिन वहीं आज के दिन आपके खर्चो में भी इजाफा हो सकता है. इसी के साथ आज किसी योजना में आपका धन भी फंस सकता है. ऐसे में आपको किसी की बातों में आकर धन का निवेश करने से बचना होगा. आपको अपनी वाणी और क्रोध को कंट्रोल में रखने का प्रयास करना होगा. सुख-सुविधाओं में इजाफा होने का दिन है. लेकिन सेहत के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. घर-परिवार और कार्यक्षेत्र में आज के दिन तरह-तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको आज के दिन किसी पर आंखें मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा. आज के दिन किसी को धोखा मिल सकता है. आज के दिन आपको धन खर्च करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन में दोस्तों और रिश्तेदारों का सहयोग भरपूर लाभ मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन संयम बरतने के लिए रहेगा. आज के दिन आपके पक्ष में महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है जिससे आपके कामों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. आपको विरोधी और शत्रु भी आपके पास नहीं आएंगे. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको नई नौकरी के कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. इसकी के साथ आथ आपके कुछ अनचाहे खर्चो में भी बढ़ोतरी हो सकती है. आज के दिन आपको दूसरों के मामलों में दूर रहना होगा. घर पर किसी तरह का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)
इसे भी पढ़ें:-55 साल वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, IIT में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती