Aaj Ka Rashifal: धन लाभ, प्रेम और सफलता के सितारे आज किनके साथ हैं? जानें किसका दिन बनेगा खास

14 November 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 14 नवंबर को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

 14 November 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और लाभदायक रहेगा. आज के दिन आपको कोई अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. जिससे घर पर लोग आपको बधाईयां देने आ सकते हैं. घर में मेहमानों का आगमन आज के दिन बना रहेगा. वहीं जो लोग आज के दिन कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. लव लाइफ के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा. किसी नई साथी की तलाश आपकी पूरी होगी.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन आपको किसी बाहरी कामों में अच्छी सफलता मिलेगी. जिससे आप धन अर्जित करने में आपको कामयाबी मिलेगी. आज के दिन आपको जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा. कुछ मामलों में आज के दिन आपको सतर्कता बरतनी होगी. आपको किसी दूसरे के कहे पर नहीं आना है और धन का निवेश करने से बचना होगा. आपको अपना पेशेवर रवैया अपनाना होगा. आज के दिन आप किसी सामाजिक गतिवविधियों में भाग लेने का अवसर आपको मिलेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और लाभकारी रहेगा. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. जिन लोगों का कोई मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है आज के दिन इसमें इसका हल निकल सकता है. लेकिन आपको आज के दिन किसी दूसरे के साथ बहुत ही शांत मन से बातचीत करना होगा. अपनी वाणी पर संयम बरतना होगा. वैवाहिक जीवन में आज के दिन सुख और शांति बनी रहेगी. लोग आपके पास आकर किसी भी तरह की सलाह लेने के लिए आ सकते हैं. लेकिन शाम के समय आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को आज के दिन कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. लेने-देन के मामलों में आपको बचकर रहना होगा. आज के दिन आपको दोस्तों संग कहीं घूमने-फिरने के लिए जा सकते हैं. किसी कानूनी विवाद में आपका अच्छा-खासा धन खर्च हो सकता है. जो लोग किसी तरह का कोई व्यापार आदि करते हैं उनको डील हासिल करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है. कुछ मामलों को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती है. प्रेम जीवन में आज के के दिन साथी संग खूबसूरत पल व्यातीत हो सकता है. परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को आज के दिन भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. जिससे आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और अचानक धन प्राप्ति के योग हैं. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा. लव लाइफ के लिए प्रेमी संग रोमांटि समय व्यातीत करेंगे. जो लोग उच्च शिक्षा में कार्यरत आज के दिन उनको किसी सम्मान आदि से नवाजा जा सकता है. कामकाज के सिलसिले में भागदौड़ बनी रहेगी. प्रेम जीवन में आज के दिन रोमांस बरकरार रहेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए दिन अच्छे से बीतेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आर्थिक परेशानियों से आपको आज के दिन मुक्ति मिलेगी. नौकरीपेशा लोग नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी जगहों से आमदानी के स्त्रोतों में इजाफा होगा. जो लोग नौकरी में बदलाव लाने के बारे में सोच रहे हैं उनको नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होती है. आज के दिन किसी दूसरे के विवाद को हल करने में आपको हस्तक्षेप करना होगा. सेहत के मामले में आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थितियों में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आज के दिन आपका धर्म और आध्यात्म के प्रति रूझान बढ़ेगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा. आज के दिन आपका काम करने का दायरा बढ़ेगा. जिससे भागदौड़ बनी रहेगी लेकिन इसका जबरदस्त फायदा आपको मिलेगा. आज के दिन आपके मित्रों का भरपूर साथ मिलेगा. किसी तरह का कारोबार करने में आपको अपने साझेदार से सहयोग मिलेगा. लेकिन वहीं दिन के दूसरे हिस्से में आपको कुछ संभलकर रहना होगा. खानपान में आपकी रुचि बनी रहेगी. लेकिन प्रेम जीवन में आपको साथी का भरपूर लाभ आपको मिलेगा. कुछ मामलों में आपको धन प्राप्ति के अवसरों में अच्छी ग्रोथ मिलेगी.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. दिन में भागदौड़ बनी रहेगी. कुछ योजनाओं में आपको कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा. ससुराल पक्ष की तरफ से आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में किसी मामले को लेकर साथी संग मनमुटाव का सामना करना होगा. जो लोग नौकरीपेशा है आज के दिन उनको कुछ अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.

धनु राशि

धनु राशि वालों को आज कार्यक्षेत्र में कोई नई तरह की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिल सकता है. आज के दिन आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं. संतान की तरफ से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकती है. आज का दिन आपके लिए निवेश करने के लिहाज से अच्छा रहेगा. आज के दिन आप दूसरे की मदद करने में आगे बने रहेंगे. सेहत में आज के दिन किसी तरह की गिरावट देखने को मिल सकती है.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज के दिन मिलाजुला रहेगा. आज के दिन आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. आपके कुछ रुके हुए काम फिर से पूरे हो सकते हैं. शाम के समय आपको मौज-मस्ती का अवसर मिलेगा. लेकिन दिन में आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी. शिक्षा के क्षेत्र में आपको आज बेहतर अवसर मिलने के योग हैं. लेकिन आज के दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा.

कुंभ राशि

आज के दिन आपके पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. दिनभर कामकाज को लेकर आपके अंदर अच्छा आत्मविश्वास और जोश बरकरार रहेगा. किसी पुराने मसलों को लेकर घर-परिवार में चल रहे वाद-विवाद से दूर होंगे. वित्तीय मामलों में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा. जरूरी चीजों पर ही आपको अपने धन इस्तेमाल करना होगा. आपकी प्रबंधन क्षमता अच्छी रहेगी.

मीन राशि

आज के दिन आपके व्यक्तित्व में आकर्षण और आत्मविश्वास बना रहेगा. आप किसी भी मुश्किल काम को बहुत ही आसान तरीके से करने में आपको कामयाबी मिलेगी. आज के दिन सभी आपकी क्षमता की सराहना करेंगे. करियर-कारोबार में आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. घर-परिवार के बीच सभी सदस्यों का भरपूर लाभ आपको मिलेगा. किसी नई योजना के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)  

इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *