सनबीम स्कूल के चेयरमैन के आवास पर श्रीमद्भागवत पाठ का भव्य आयोजन

Ghazipur: सनबीम स्कूल के चेयरमैन के आवास पर 26 जनवरी से 02 फरवरी 2026 तक श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ श्रीमद्भागवत पाठ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस पावन अवसर पर वृंदावन निवासी प्रसिद्ध कथावाचक विष्णुकान्त शास्त्री जी महाराज एवं कुलवंतमणि त्रिपाठी जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का भावपूर्ण वाचन एवं रसपान कराया जा रहा है.

कथा के माध्यम से धर्म, भक्ति, संस्कार एवं मानव मूल्यों पर सारगर्भित प्रवचन दिए जा रहे हैं, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं आध्यात्मिक बना हुआ है. इस आयोजन में परिवारजनों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

श्रीमद्भागवत पाठ के समापन अवसर पर 2 फरवरी 2026 को स्टेशन रोड स्थित गुरुकृपा मैरेज हाल में भंडारे का आयोजन किया गया है. विद्यालय परिवार की ओर से चेयरमैन के. पी. सिंह, वाइस चेयरमैन शोभा सिंह, निदेशक नवीन कुमार सिंह, स्मिता सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, कविता सिंह एवं शालिनी सिंह ने इस पावन धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए सभी श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने आयोजन की सफलता हेतु आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएँ भी प्रेषित की हैं. यह आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना, सद्भाव एवं नैतिक मूल्यों के प्रसार का संदेश दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *