Delhi: दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2608 में उस समय हड़कंप मच गया जब विमान के अंदर एक धमकी भरा नोट बरामद हुआ. यह घटना 22 जनवरी की है. हालांकि, पायलटों की सूझबूझ और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन से बड़ा हादसा टल गया और विमान को पुणे हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया.
विमान मे बम होने की मिली सूचना
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-2608 को गुरुवार शाम बम की धमकी मिली. धमकी का नोट विमान के टॉयलेट में टिशू पेपर पर हाथ से लिखा गया था, जिसमें लिखा था कि फ्लाइट में बम है. यात्रियों ने इस नोट की जानकारी क्रू मेंबर को दी, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत एप्रन कंट्रोल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया.
विमान का निर्धारित समय शाम 8:40 बजे था, लेकिन सुरक्षा जांच और इमरजेंसी प्रोटोकॉल के कारण यह रात 9:24 बजे पुणे एयरपोर्ट पर लैंड हुई. 9:27 बजे विमान को पार्क किया गया और इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी जांच की.
सुरक्षा मानकों के तहत कार्रवाई
इंडिगो के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही विमान में सुरक्षा खतरे (Security Threat) की जानकारी मिली, तुरंत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को लागू किया गया. एटीसी (ATC) और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया. विमान के लैंड होते ही उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया और सभी यात्रियों व क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि
घटना में विमान में 222 यात्री, 8 शिशु और 7 क्रू सदस्य सवार थे. दिल्ली-पुणे फ्लाइट में भी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कड़े इंतजाम किए गए. एयरलाइन ने दोहराया है कि वे अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जल्द ही झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मामूली बदलाव, जानिए यूपी में क्या है 24k गोल्ड का भाव