Prayagraj: प्रयागराज के ऐतिहासिक माघ मेले में आज मौनी अमावस्या पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा है. तड़के से ही लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. संगम तट पर ‘हर हर गंगे’ और आस्था के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में डुबकी लगा ली है. मेला प्रशासन को उम्मीद है कि मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर करीब 3 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान के लिए आ सकते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी मौनी अमावस्या की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए नव उत्साह और नव उमंग के संचार की कामना की है. आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दान, व्रत और त्याग की प्रेरणा देने वाले आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या की सभी श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई.’’
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे तक 75 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे. उससे पहले, सुबह 4 बजे तक 50 लाख श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा ली थी. इससे पहले शनिवार को करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु, प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे.
भीड़ पर नज़र रखने के लिए AI वाले कैमरे और ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल
प्रयागराज के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने कहा, “मौनी अमावस्या के मौके पर पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर मौजूद हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ पर नजर रखने के लिए AI वाले कैमरे और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.” प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने कहा, “मौनी अमावस्या का स्नान अच्छे तरीके से चल रहा है. स्नान के लिए काफी अधिक संख्या में लोग आ रहे हैं. इस मौके पर सुरक्षा के भी पूरे इंतज़ाम किए गए हैं.”
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मामूली बदलाव, एक मिस कॉल से जाने लेटेस्ट भाव