Prayagraj: प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आज दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति का है. मकर संक्रांति पर्व पर कड़कड़ाती ठंड के बीच भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह 10 बजे तक 36 लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे. मकर संक्रांति पर करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं के त्रिवेणी में स्नान करने का अनुमान लगाया गया है. पूरे माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम हैं. एटीएस की नजर पूरे मेले पर है. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ड्रोन से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
एजेंसी के अनुसार, माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि स्नान देर रात 12 बजे से ही शुरू हो गया था. सुबह होते-होते घाटों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु हर-हर गंगे और जय गंगा मैया के जयघोष के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाते नजर आए. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज सुबह 10 बजे तक संगम तट पर 36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. यह अनुमान है कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन भर चलने के कारण शाम तक यह संख्या एक करोड़ पार कर सकती है.
12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं. त्वरित उपचार के लिए दो अस्पताल 20-20 बेड के बनाए गए हैं. एक वेक्टर कंट्रोल यूनिट 5 आयुर्वेदिक और पांच होम्योपैथिक अस्पताल भी मेले में खोले गए हैं. 50 एम्बुलेंस की व्यवस्था मेले में दी गई है.
माघ मेले में 25 हजार शौचालय, 8 हजार डस्टबिन, 10 लाख से अधिक लाइनर बैग, 30 सक्सन गाड़ियां लगाई गई हैं. मेला क्षेत्र में साफ़-सफाई के लिए तीन हजार सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है. मेले का दायरा भी बढ़ाया गया है, 800 हेक्टेयर में 7 सेक्टर में मेला बसाया गया है. अलग-अलग दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 42 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न घाटों से लेकर मेला क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिसमें 12 कंपनी पीएसी, बाढ़ राहत पीएसी की सात कंपनी, एनडीआरएफ की दो टीमें, एसडीआरएफ, एंटी माइंस की एक-एक कंपनी, एटीएस की दो टीमें, बीडीडीएस की छह, एएस चेक की दस टीमें, आरएएफ की छह कंपनी, यूपी 112 की चार पहिया 20 और दो पहिया 25 वाहनों से निगरानी का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा एक एसपी, आठ एएसपी, 17 सीओ, 6169 दरोगा, सिपाही और 1,000 रिक्रूट आरक्षियों की तैनाती की गई हैं.
इसे भी पढ़ें:-यूको बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, फाइनेंस, अकाउंटिंग जैसे पद शामिल