यूको बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, फाइनेंस, अकाउंटिंग जैसे पद शामिल

Vacancy 2026: यूको बैंक ने बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी भर्ती निकाली है. बैंक ने जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I (JMGS-I) और मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-II (MMGS-II) के तहत की जाएगी. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 173 पदों को भरा जाएगा. खास बात यह है कि इस भर्ती में बैंकिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग और आईटी से जुड़े कई अहम पद शामिल हैं, जिससे अलग-अलग शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को मौका मिलेगा.

योग्यता क्या है?

आमतौर पर उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल डिग्री जैसे CA, इंजीनियरिंग या लॉ की डिग्री होना जरूरी है. आयु सीमा और अनुभव से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है, जिसे आवेदन से पहले ध्यान से पढ़ना जरूरी है.

आयु सीमा

1 जनवरी 2026 को आवेदकों की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष से अधिकतम 30/35 पोस्टवाइज होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को एज लिमिट में नियमानुसार छूट मिलेगी.

चयन का तरीका क्या है?

चयन प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रोफेशनल नॉलेज, रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 800 रुपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह 175 रुपये है.

सैलरी कितनी?

चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक वेतन, भत्ते और सरकारी सुविधाएं मिलेंगी. यूको बैंक में SO के रूप में नौकरी करना करियर को स्थिरता और प्रोफेशनल ग्रोथ दोनों देता है.

कैसे करें आवेदन?
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.uco.bank.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद Carrer टैब पर जाएं. यहां आपको Recruitment Opportunities में संबंधित भर्ती का विज्ञापन HO/HRM/RECR/2025-26/COM-04 नजर आएगा.
  • इसके सामने Click Here to Apply Online के टैब पर जाएं.
  • पहले अपनी बेसिक सी डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें. इसके बाद लॉगइन करें.
  • पोजीशन सेलेक्ट करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें.
  • जिस बॉक्स में जो जानकारी मांगी जाती है, उसे सही से भर दें.
  • इसके बाद हस्ताक्षर और फोटो को स्कैन करके डॉक्यूमेंट अपलोड वाले कॉलम में अपलोड कर दें.
  • अपनी श्रेणी के मुताबिक एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म को फाइनली सब्मिट कर दें.

इसे भी पढ़ें:-भगवान से मिलने का रास्ता बताते है संत महात्मा: पंकज जी महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *