MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओलंपिक की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स के लोगो, टी-शर्ट, टॉर्च, एंथेम और मैस्कॉट का लोकार्पण कर खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में 11 खेल अकादमियाँ संचालित हैं और प्रदेश अब स्पोर्ट्स का हब बन चुका है.
मध्यप्रदेश की जय और हम सब की विजय” स्लोगन को दोहराते हुए सीएम ने कहा कि जब हम सभी विविध क्षेत्रों में निरंतर जय प्राप्त करते रहेंगे, तो विजय स्वतः ही मिलती जाएगी. इस अवसर पर खेल मंत्री विश्वास सारंग सहित कई मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री बोले – मध्य प्रदेश अब स्पोर्ट्स हब बन चुका है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश ने बीते वर्षों में खेल अधोसंरचना में बड़ा निवेश किया है. नई खेल अकादमियां, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और प्रशिक्षण सुविधाएं युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दे रही हैं. उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश की जय और हम सब की विजय” केवल नारा नहीं, बल्कि हमारी खेल नीति का आधार है. जब युवा जीतते हैं, तो प्रदेश जीतता है.
राज्य स्तरीय विजेताओं को मिलेंगे 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 में राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को कुल लगभग 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. प्रथम पुरस्कार: 31,000, द्वितीय पुरस्कार 21,000, तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपए मिलेंगे. प्रतियोगिताओं का चयन ब्लॉक स्तर से प्रारंभ होकर राज्य स्तर तक किया जाएगा.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में होंगी खेल प्रतियोगिताएं
खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन प्रदेश के प्रमुख शहरों में किया जाएगा. भोपाल: एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, क्रिकेट (पुरुष), हॉकी (पुरुष), शूटिंग, तैराकी. इंदौर: बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, टेनिस. शिवपुरी: महिला क्रिकेट. ग्वालियर: हॉकी (महिला), बैडमिंटन, पिट्टू. उज्जैन: मल्लखंब, योगासन, कबड्डी, कुश्ती. जबलपुर: खो-खो, आर्चरी. रीवा: फुटबॉल. नर्मदापुरम: शतरंज, ताइक्वांडो. सागर: जूडो होगी.
प्रतियोगिताओं का चरणबद्ध कैलेंडर
- ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं – 13 से 16 जनवरी
- जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं – 16 से 20 जनवरी
- संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं – 21 से 25 जनवरी
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं – 28 से 31 जनवरी
1.50 लाख खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
खेलो एमपी यूथ गेम्स में हिस्सा लेने वाले करीब 1.50 लाख खिलाड़ी प्रदेश के गांव, कस्बों और शहरों से आएंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे राज्य और राष्ट्रीय टीम चयन में प्राथमिकता दी जाएगी. इससे खेलों को करियर के रूप में अपनाने वाले युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति दी शुभकामनाएं, जानें अपने संदेश में क्या कहा