Bihar: बिहार के बेगूसराय जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी नक्सली मारा गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी और दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मलाकार को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में किसी भी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है.
तेघड़ा इलाके में हुई मुठभेड़
सूचना एवं तकनीकी इनपुट के माध्यम से जानकारी मिली थी कि मलाकार अपने सहयोगियों के साथ तेघड़ा में छिपा हुआ है. एसटीएफ की टीम और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया. पुलिस के अनुसार, खुद को घिरा देख नक्सली ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद एसटीएफ और पुलिस बल ने जवाबी कार्रवाई की.
इस दौरान दोनों ओर से करीब दो दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ में कुख्यात इनामी नक्सली दयानंद मालाकार की मौके पर ही मौत हो गई.
हथियार और गोला-बारूद बरामद
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से एक 5.56 एमएम इंसास राइफल, एक देसी पिस्तौल, 25 कारतूस और 15 खोखे बरामद किए गए हैं. बयान में कहा गया कि 50 हजार रुपये का इनामी मलाकार उत्तर बिहार में हुई कई नक्सली वारदातों में संलिप्त था.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में नए साल के पहले दिन ठंड से मिली हल्की राहत, आज इन जिलों में रहेगा कोल्ड डे का अलर्ट