Happy New Year: 2026 का नया साल नई उमंग लेकर आया है. इस खास मौके पर हर कोई अपनों को विश कर रहा है. उनके साथ खुशियां मना रहा है. नए साल के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को नव वर्ष के अवसर पर देश भर के नागरिकों और विदेश में रहने वाले भारतीयों को शुभकामनाएं दीं और इसे नई ऊर्जा, सकारात्मक बदलाव और राष्ट्र निर्माण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का समय बताया. एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में राष्ट्रपति ने कहा कि नव वर्ष नई शुरुआत का प्रतीक है और आत्मचिंतन और नए संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रीय विकास, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का आग्रह किया.
उपराष्ट्रपति ने भी शुभकामनाएं दीं
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वर्ष 2026 भारत को और मजबूत राष्ट्र बनाने के संकल्प को मजबूती देगा. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कामना की कि आने वाला वर्ष सभी के लिए शांति, उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए. उन्होंने कामना की कि यह वर्ष एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लोगों के सामूहिक संकल्प को सशक्त करे.
प्रधानमंत्री ने की अच्छी सेहत की कामना
पीएम मोदी ने पोस्ट किया, ‘आप सभी को 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! आगामी वर्ष आपके लिए अच्छी सेहत और समृद्धि लेकर आए, आपको प्रयासों में सफलता मिले और आपके सभी कार्यों पूरे हों. हमारे समाज में शांति और सुख के लिए प्रार्थना.
रक्षामंत्री ने किया राष्ट्र निर्माण का जिक्र
नए साल की बधाई देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पोस्ट किया, ‘2026 का स्वागत करते हुए, आशा है कि यह साल भारत के सामूहिक संकल्प को और मजबूत करेगा और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नवप्रवर्तित करेगा. हमारी शाश्वत सभ्यतागत मूल्यों से प्रेरित होकर और नवाचार, आत्मनिर्भरता और एकता की भावना से ओतप्रोत होकर, आइए हम सब मिलकर भारत की सुरक्षा, समृद्धि और वैश्विक प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करने के लिए काम करें. प्रगति, सद्भाव और अटूट राष्ट्रीय गौरव से भरे इस वर्ष के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.’
लालू प्रसाद यादव औऱ तेजस्वी ने भी दी शुभकामनाएं
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने अंदाज में नए साल पर लोगों को बधाई दी है. लालू प्रसाद यादव ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देशवासियों और बिहारवासियों को हैप्पी न्यू ईयर, नया साल मुबारक हो. यह साल सब लोगों के लिए मंगलमय हो और लोग सुखी रहें. संयमित रहें और भेदभाव मिटाकर काम करें. उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी खास अंदाज में लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें:-New Year 2026: नए साल के पहले दिन इन संकेतों का दिखना होता है बेहद शुभ, बनी रहेगी सुख-समृद्धि