अरावली में अवैध खनन पर शिकंजा, प्रशासन की सख्ती से माफिया की बढ़ीं मुश्किलें

Rajasthan: राजस्थान के अरावली पहाड़ियों में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा और किशनगढ़बास क्षेत्र में अवैध खनन जारी है. लगातार हो रहे अवैध खनन से कई पहाड़ियों का नामो-निशान मिट चुका है. खनन माफिया इतने हावी हो गए हैं कि डीएफओ, पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव और फायरिंग तक कर देते हैं. पूर्व में अलवर में डीएफओ रहे पी. काथिरवेल ने अपने द्वारा किए गए अवैध खनन के आकलन में बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र में खनन माफियाओं ने पिछले 15 वर्षों में करीब 50 हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन कर लिया है.

अवैध खनन को लेकर प्रशासन अपनाए हुए है सख्त रुख

सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की सख्ती के बाद नूंह प्रशासन को कई बार हलफनामा तक दायर करना पड़ा है. अब मौजूदा दौर में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर खनन माफिया सख्ती के सामने लाचार दिखाई दे रहा है. निगरानी के लिए हरियाणा पुलिस की एक चौकी बसई गांव में लगा दी गई है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी समय-समय पर निगरानी की जाती है. एसडीएम लक्ष्मी नारायण और डीएसपी अजायब सिंह दलबल के साथ समय-समय पर अरावली पर्वत का दौरा करते रहते हैं. कुल मिलाकर अवैध खनन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त रुख अपनाए हुए है. लेकिन राजस्थान में कुछ लीज चालू होने के चलते आज भी हरियाणा में ओवरलोड डंपर आते-जाते हुए दिखाई दे जाते हैं.

अवैध खनन की वजह से पिछले कुछ सालों में परेशान थे किसान

सबसे खास बात यह है कि जो किसान अवैध खनन की वजह से पिछले कुछ सालों में परेशान रहे हैं और उनकी सुनवाई तक कोई नहीं करता था. अब उन्होंने भी राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर धूल मिट्टी और रेत दिखाई देता था, अब उस जगह पर गेहूं इत्यादि की खेती हो रही है. कुल मिलाकर अरावली का एक बड़ा हिस्सा हरियाणा के नूंह जिले में है. गुरुग्राम से जैसे ही नूंह जिले की सीमा शुरू होती है और राजस्थान की सीमा तक पूरी अरावली बेल्ट है.

इसे भी पढ़ें:-राजस्थान के अरावली पहाड़ियों में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा और किशनगढ़बास क्षेत्र में अवैध खनन जारी है. लगातार हो रहे अवैध खनन से कई पहाड़ियों का नामो-निशान मिट चुका है. खनन माफिया इतने हावी हो गए हैं कि डीएफओ, पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव और फायरिंग तक कर देते हैं. पूर्व में अलवर में डीएफओ रहे पी. काथिरवेल ने अपने द्वारा किए गए अवैध खनन के आकलन में बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र में खनन माफियाओं ने पिछले 15 वर्षों में करीब 50 हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:-देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, जानें किस इंस्टिट्यूट को मिला कौन सा स्थान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *