Karnataka: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां NH-48 पर लॉरी से टक्कर के बाद एक स्लीपर कोच बस में आग लग गई. इस दर्दनाक घटना में 12 लोग जिंदा जल गए, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बताया गया कि तेज रफ्तार ट्रक के एक ‘लग्जरी स्लीपर’ बस से टकराने के बाद बस में आग लग गई. घटना के समय बस में कुल 32 यात्री सवार थे.
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक हादसा बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ. जानकारी के अनुसार, एक निजी स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकर्ण की ओर जा रही थी.
बस जब हिरियूर तालुका के गोरलट्टू इलाके के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के इंजन में धमाका हुआ और चंद सेकंडों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक मदद पहुंचती, 12 से ज्यादा जिंदगियां राख में तब्दील हो चुकी थीं. हादसे में ट्रक ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई.
24 घायलों की हालत नाजुक
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. झुलसे हुए 24 यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, कई घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, क्योंकि वे गंभीर रूप से झुलस चुके हैं. जिन्हें तुमकुरु शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
धूं-धूकर जली बस
प्राइवेट बस का ड्राइवर चोटिल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, बस का कंडक्टर मोहम्मद सलीम को हल्की चोट आई है. उसने बताया, ”मैं उस समय सो रहा था अचानक आवाज आई और खिड़की का शीशा टूट गया. मैं बस से बाहर गिर गया मुझे इतना ही याद है, इसके बाद क्या हुआ मुझे पता नहीं. कुछ लोग मुझे अस्पताल लेकर आ गए, मेरे हाथों और पैर में चोट लगी है.”
पीएम मोदी ने दुख जताया
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि की भी घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.’
इसे भी पढ़ें:-देश के इन हिस्सों में कड़ाके की ठंड, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट