देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से पारा शून्य के करीब पहुंचा

Weather News: कड़कड़ाती ठंड और हड्डियों को कंपा देने वाली शीतलहर ने देश के कई राज्यों को अपनी आगोश में ले लिया है. अगर आप सुबह उठकर खिड़की से बाहर देख रहे हैं और आपको सिर्फ सफेद धुंध की चादर नजर आ रही है, तो समझ लीजिए कि कुदरत ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है.  आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश औऱ बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावे असम-मेघालय और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा बने रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग के आज 24 दिसंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी संभागों में आज मौसम शुष्क रहेगा लेकिन इस दौरान दोनों संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर अत्यंत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट बी जारी किया हैं. यहां कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो तक रह सकती हैं.  पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और घना कोहरा ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं

फिलहाल कोहरे से राहत के आसार नहीं 

यूपी के 32 जिलों में आज घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. 25 और 26 दिसंबर को भी दोनों संभागों में कोहरे को कहर जारी रहेगा. हालांकि दिन के समय धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल सकती हैं. प्रदेश में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. उसके बाद पूर्वी हिस्से को छोड़कर अगले 24 घंटों में इसमें मामूली सी बढ़त की संभावना है. 

इन 32 जिलों में कोहरे की चेतावनी

यूपी में आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर व आसपास के इलाके में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि मुजफ्फरनगर, शामली, संभल, अमरोहा, बदायूं, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में घने कोहरे का यलो अलर्ट है. 

बिहार में 28 दिसंबर तक शीतलहर से राहत नहीं

बिहार पिछले एक सप्ताह से शीतलहर की चपेट में है. बर्फीली हवा ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मंगलवार को मुंगेर 7 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा. कोहरे की वजह से 4 फ्लाइट कैंसिल हुईं जबकि 20 जोड़ी विमान लेट रहे.

हरियाणा में कोहरे के साथ कोल्ड-डे का अलर्ट

हरियाणा में कड़ाके की ठंड का आगाज हो चुका है. मौसम विभाग ने और शीत लहर को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट आने की संभावना है.

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान: जमा देने वाली ठंड का कहर

हरियाणा और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा है. राजस्थान के चुरू और सीकर जैसे इलाकों में तो पारा शून्य के करीब पहुंच गया है. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में रात के समय चलने वाली बर्फीली हवाएं जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रही हैं. पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं. हरियाणा के हिसार और करनाल में भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को अलाव का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक इन राज्यों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मामूली बदलाव, जानें आज का लेटेस्‍ट अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *