पूर्व IPS अधिकारी ने खुद को मारी गोली, IG पद से हुए थे रिटायर

Panjab news: पटियाला में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमर सिंह चहल ने सोमवार को रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वे पटियाला स्थित अपने घर में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले. जिसके बाद नाजुक हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पटियाला SSP ने दी ये जानकारी

पटियाला SSP वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चहल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने मौके से बरामद सुसाइड नोट में ऑनलाइन फ्रॉड से हुई भारी आर्थिक हानि और मानसिक तनाव का जिक्र बताया गया है. पटियाला SSP वरुण शर्मा ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है और जांच जारी है.

अमर सिंह चहल 2015 के फरीदकोट गोलीकांड मामले में आरोपी थे. पंजाब पुलिस की SIT ने 2023 में इस केस में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें चहल का नाम भी था.

इसे भी पढ़ें:-नकली दवाओं और फर्जी कॉस्मेटिक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *