UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. हरिद्वार रोड पर नंगल थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे डंपर से जा टकराई. जिसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन बुरी तरह पिचक गया, जिससे अंदर बैठे लोगों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में शामिल कार और डंपर दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
कैसे हुआ हादसा?
राहतपुर गांव के रहने वाले इकबाल कारी, अशफाक,एहतेशाम और सलाउद्दीन एक दीनी जलसे में शामिल होने के लिए अपनी क्रेटा कार से निकले थे. यह लोग बीती देर रात लगभग 12 बजे के आसपास अपनी क्रेटा कर से अपने गांव राहतपुर वापस लौट रहे थे. हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी. इसी बीच कार की रफ्तार भी काफी तेज बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि कोहरे की वजह से कार चालक को आगे चल रहा डंपर समय रहते दिखाई नहीं दिया और हादसा हो गया.
गेट काटकर निकाले गए सभी शव
हादसे की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और डंपर में फंसी कार को किसी तरह से खींचकर बाहर निकाला. पुलिस ने चारों के शवों को कार का गेट काटकर बाहर निकाला और मॉर्च्यूरी भेज दिया. घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और वाहन चालक की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय के पास मिला चाइनीज राइफल का टेलीस्कोप, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क