10वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए मौका, MP विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने निकाली भर्ती

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये मौका बहुत बड़ा है MP की विद्युत वितरण कंपनी ने 4009 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है और सबसे अच्छी बात ये है कि ज्यादातर पदों पर इंटरव्यू की जरूरत नहीं पड़ेगी सलेक्शन टेस्ट मेरिट या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगा.

इस भर्ती के तहत अलग अलग तरह के पद निकाले गए हैं जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और सिविल जूनियर इंजीनियर लाइन अटेंडेंट या लाइनमैन के सबसे ज्यादा पद हैं इसके अलावा टेस्टिंग असिस्टेंट ऑफिस असिस्टेंट मैनेजर और कानून सहायक जैसे पद भी शामिल हैं ताकि अलग अलग योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकें.

आवेदन की योग्यता

इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जिन उम्मीदवारों के पास बीटेक, बाई, डिप्लोमा, आईटीआई की डिग्री, 12वी पास, जीएनएम, एमएससी, एमटेक, पीजी डिप्लोमा या इसके समक्ष कोई भी डिग्री अगर आपके पास होती है. तो आप इस भर्ती का आवेदन के लिए पात्र होंगे.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए जबकि अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से लगभग 1200 रुपये शुल्क लिया जा सकता है जबकि ओबीसी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क करीब 600 रुपये रखा गया है .

चयन प्रक्रिया
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण
ऐसे करें आवेदन
  • ऑफिशियल वेबसाइट mpwz.co.in पर जाएं.
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
  • ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें.
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें.

इसे भी पढ़ें:-कौन से विटामिन शरीर के लिए हैं बेहद जरूरी, जानें शरीर में स्टोर होने वाले विटामिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *