रोहतास में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, चार की मौत

Bihar: बिहार के रोहतास जिले से बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. जिले के आयरकोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरांव मौना मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद एक बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे थे दोस्त 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक विशाल तिवारी अपने दोस्त बंटी कुमार के साथ बाइक से नासरीगंज में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक उछलकर सड़क पर अलग-अलग दिशा में जा गिरे. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया.

तीन मृतकों की हुई पहचान

थानाध्यक्ष शिवम कुमार ने बताया कि चारों मृतकों में से तीन की ही पहचान हो सकी है. मृतकों में एक युवक रोहतास के ही नासरीगंज थाना क्षेत्र के मंगीतपुर सोहगी गांव निवासी लवजी शर्मा का बेटे अनमोल शर्मा है. दूसरे मृतक युवक की पहचान डालमियानगर थाना क्षेत्र के प्रयाग बिगहा पानी टंकी के निवासी उमा शर्मा के बेटे बंटी शर्मा और तीसरे की पहचान प्रयाग बिगहा पानी टंकी के ही निवासी संजय तिवारी के बेटे विकाल तिवारी के रूप में हुई है.

टक्कर के बाद बाइक में लगी आग 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इसी दौरान एक बाइक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था.

हादसे की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत आयरकोठा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. पोस्टमार्टम और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-बिहार में 4488 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 497 का लाइसेंस रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *