Kerala local body elections: तिरुवनंतपुरम में एनडीए आगे, वोटों की गिनती जारी

Kerala: केरल निकाय चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में एलडीएफ और यूडीएफ में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. वहीं तिरुवनंतपुरम के कई वार्डों में बीजेपी अगुवाई वाली एनडीए बढ़त बनाए हुए है. 11 नवंबर और 13 नवंबर को दो चरणों में हुई वोटिंग में यहां कुल मिलाकर 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ. स्थानीय चुनाव के नतीजे केरल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के राजनीतिक दलों और गठबंधन के लिए बेहद अहम है. इन नतीजों के आधार पर राजनीतिक दल अपने प्रचार अभियान के भविष्य की दिशा तय करेंगे. इस चुनाव की काउंटिंग के पल-पल के अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

शोरानूर गरनपालिका वार्ड में बीजेपी उम्‍मीदवार ने 108 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. वोटों की गिनती 244 केंद्रों और 14 जिला समाहरणालयों में जारी है. केरल में 1995 में पहली बार निकाय चुनाव हुए थे. दोनों चरणों में राज्यभर के वार्ड में चुनाव लड़ रहे 75,632 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए 2,86,62,712 मतदाता पात्र हैं. इन नतीजों से केरल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की राजनीतिक पार्टियों और गठबंधनों के प्रचार अभियान की भविष्य की दिशा तय होगी. निर्वाचित पंचायत सदस्यों और नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगा. नगर निगम पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *