Andhra: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां चिंतूर इलाके के तुलसीपाकालू गांव के पास मारेडुमिली घाटी में एक बस गिर गई. जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भद्राचलम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई यात्रियों की हालत नाजुक है.
बस में 30 से ज्यादा लोग थे सवार
डीएम दिनेश कुमा ने बताया कि अल्लूरी सीताराम राजू जिले में कल देर रात चिंतूर-मारेदुमिल्ली घाट रोड पर एक प्राइवेट ट्रैवल बस के कंट्रोल खोने और गहरी खाई में गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे. बस तेलंगाना के भद्राचलम से अन्नावरम जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को भद्राचलम एरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
चश्मदीदों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जो लोग जिंदा बच गए, वह मदद के लिए चिल्ला रहे थे. कई यात्री टूटी-फूटी गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे. अलर्ट मिलने पर, पुलिस और लोकल रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और इमरजेंसी ऑपरेशन शुरू किया गया. बताया गया है कि एक्सीडेंट के समय बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, बस के यात्रियों ने एक दिन पहले भद्राचलम मंदिर का दौरा किया था. फिर वह अन्नावरम की ओर जा रहे थे, तब यह हादसा हुआ.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अल्लूरी जिले के चिंतूर मंडल में तुलसीपाकालु घाट रोड पर हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने इस घटना में कई लोगों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने अधिकारियों से बस हादसे और घायलों को दी जा रही सहायता के बारे में बात की. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बस में कुल 35 यात्री सवार थे, जिनमें से कई की मौत हो गई, जबकि घायलों को चिंतूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का एलान
हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा, ‘आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में बस हादसे में हुई मौतों से दुखी हूं। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’ इसी के साथ उन्होंने PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की बात कही है। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में हुए एक दुखद बस हादसे में लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। मैं दुखी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।
इसे भी पढ़े:-गुजरात मे बेघर परिवारों को दी गई पहचान, 195 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता