Bihar news: बिहार के वैशाली जिले में मंगलवार सुबह रफ्तार का ऐसा कहर देखने को मिला जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. हाजीपुर-लालगंज एसएच 74 पर एक बस और ऑटो की सीधी टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री बाहर आकर गिरे. हादसा करताहां थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी गांव के पास हुआ.
हाजीपुर की तरफ आ रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, ऑटो हाजीपुर से लालगंज की ओर जबकि बस लालगंज से हाजीपुर की तरफ आ रही थी. तभी कंचनपुर धनुषी गांव के पास दोनों गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. यात्री जब तक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार से आस-पास का इलाका गूंज उठा. ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने में जुट गए.
पुलिस ने बस को जब्त किया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर लालगंज पथ को जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं. जिसकी सूचना पर लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे के साथ साथ अन्य मांगों को लेकर हंगामा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-50 हजार का इनामी समयदीन मुठभेड़ में ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद