Karnataka: कर्नाटक के जिला कारागार मे दो अंडर ट्रायल कैदियों ने जमकर हंगामा किया. जिसमे जेलर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. आरोपियों की पहचान कौशिक निहाल और मुहम्मद अब्दुल फैयान के रूप में हुई है. दोनों मंगलुरु के कुख्यात बदमाश हैं. हमले के बाद, जेलर कलप्पा गस्ती और उनके तीन साथियों को चोटें आईं और उन्हें तुरंत इलाज के लिए कारवार ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दर्ज हैं कई संगीन मामले
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कैदी पहले मंगलुरु जेल में बंद थे, लेकिन वहां कैदियो की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हे कारवार जेल मे शिफ्ट कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि दोनो आरोपी कौशिक और फैयान पर दर्जनों से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है. जिसमे लूट-पाट, चोरी, अपहरण समेत कई मामलों मे संलिप्त थे.
जेल में बढ़ाई गई सख्ती
बता दें कि हाल के दिनों में जेल प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी थी. जेल परिसर के अंदर ड्रग्स के फ्लो पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी और रूटीन चेकिंग तेज़ कर दी थी. बताया जा रहा है कि इसी वजह से जेलर और आरोपी कैदियों के बीच टकराव हुआ. जब जेलर कलप्पा ने नियम हल्के करने से मना कर दिया तो दोनों ने कथित तौर पर हिंसक होकर ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों पर हमला कर दिया और स्टाफ सदस्यों की यूनिफॉर्म भी फाड़ दी.
इसे भी पढ़ें:-CBSE में नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई