Gujarat: गुजरात के भावनगर में काल नाला क्षेत्र स्थित एक कॉम्प्लेक्स में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई है. बेसमेंट में शुरू हुई आग देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. इस बिल्डिंग में कई अस्पताल है. अस्पतालों से मरीजों का रेस्क्यू किया जा रहा है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. बच्चों को बिल्डिंग से कांच तोड़कर निकाला गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और राहत की बात यह है कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.
20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
फायर ऑफिसर प्रद्युम्न सिंह जडेजा के अनुसार, अब तक 19 से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बचाव दल ने नाइस चिल्ड्रन हॉस्पिटल और अन्य अस्पतालों की खिड़कियां तोड़कर सीढ़ियों के जरिए मरीजों को बाहर निकाला. कई बच्चों को शीशा तोड़कर स्ट्रेचर पर सुरक्षित दूसरी जगह ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि “हमारी टीम तेजी से काम कर रही है. अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. फायरफाइटिंग और कूलिंग का काम जारी है.
मौके पर मची अफरातफरी
स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की. उन्होंने धुएं से घिरे मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकालने में फायर विभाग की सहायता की. आग लगते ही चारों ओर हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मेडिकल स्टाफ ने भी तुरंत मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया.
जांच मे जुटी टीमें
जांच में सामने आया कि आग कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट से शुरू हुई. यह स्थान पार्किंग के लिए निर्धारित था, लेकिन इसका उपयोग किसी अन्य गतिविधि के लिए किया जा रहा था. यह भी समझा जा रहा है कि गलत वायरिंग, ओवरलोड या लापरवाही आग की वजह हो सकती है. जांच टीमें कारणों का पता लगा रही हैं.
आग इतनी तेज थी कि पूरा कॉम्प्लेक्स धुएं से भर गया. इसके बावजूद सभी लोगों का सुरक्षित बाहर निकल आना एक बड़ा राहत भरा क्षण है. प्रशासन, फायर टीम और स्थानीय लोगों की तत्परता की वजह से बड़ा हादसा टल गया.
इसे भी पढ़ें:-तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को दहेज वापस पाने का अधिकार, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला