Delhi: दिल्ली के साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस, तीस हजारी और रोहिणी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मंगलवार को साकेत जिला न्यायालय को धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद तुरंत खाली करा लिया गया. दिल्ली के तीन कोर्ट कॉम्प्लेक्स-साकेत जिला न्यायालय, तीस हज़ारी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट-धमकी ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से खाली कराए गए. इसके अलावा, दो CRPF स्कूलों में भी बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है. इनमें द्वारका और प्रशांत विहार के स्कूल शामिल हैं. यह धमकी मेल के जरिए भेजी गई है.
सुबह रिसीव हुए धमकी भरे ईमेल
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरे ईमेल आज सुबह रिसीव हुए. धमकी मिलते ही पुलिस विभाग और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. सभी जिला अदालतों, स्कूलों, ऐतिहासिक स्कूलों, संसद, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट करके सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया. दोनों अदालतों और दोनों स्कूलों का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.
साकेत कोर्ट में बम निरोधक दस्ता सक्रिय
साकेत कोर्ट परिसर में एहतियाती जांच के तहत बम निरोधक दस्ता लगातार गहन तलाशी अभियान चला रहा है. इस घटना के बाद पूरे शहर में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है, खासकर उन स्थानों पर जहां अधिक भीड़ या संवेदनशील गतिविधियां रहती हैं.
RPF के दो स्कूलों को भी धमकी सिर्फ अदालतें ही नहीं, बल्कि मंगलवार को द्वारका और प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ के दो स्कूलों को भी बम धमकी वाले ईमेल मिले. दोनों स्कूलों में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और जांच टीमें सक्रिय हैं.
इसे भी पढ़ें:-मुंबई में अवैध बांग्लादेशियों पर बड़ा एक्शन, 1001 लोगों को भेजा गया वापस