Petrol Diesel Price: आज फिर बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या है यूपी-बिहार में ईंधन का भाव

Petrol Diesel Price on 17 November 2025: राष्ट्रीय तेल कंपनियों द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. ऐसे में आज यानी 17 नवंबर के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, महानगरों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उतार चढाव बना रहा. कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत में भी ईंधन के दाम तय किए जाते हैं.

भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने 17 नवंबर को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव के साथ ही शहरों में भी ईंधन के दामों में कुछ फेरबदल देखने को मिले. ऐसे में चलि‍ए जानते है कि लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अन्‍य जिलों में तेल के क्या दाम निर्धारित किए गए है.

महानगरों व नगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली

पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 94.77 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 87.67 रुपये है.

मुंबई

पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 103.50 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 90.03 रुपये है.
 
कोलकाता

पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 105.41 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 92.02 रुपये है.
 
चेन्नई
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 101.03 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 92.61 रुपये है.
 
अहमदाबाद
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 94.90 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 90.57 रुपये है.
 
बैंगलोर
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 102.92 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 90.99 रुपये है.
 
हैदराबाद
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 107.46 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 95.70 रुपये है.
 
जयपुर
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 104.72 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 90.21 रुपये है.
 
लखनऊ
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 94.69 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 87.81 रुपये है.
 
पुणे
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 104.83 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 91.35 रुपये है.
 
चंडीगढ़
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 94.30 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 82.45 रुपये है.
 
इंदौर
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 106.51 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 91.91 रुपये है.
 
पटना
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 105.58 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 91.82 रुपये है.
 
सूरत
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 94.42 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 90.11 रुपये है.
 
नासिक
 
पेट्रोल की कीमत एक लीटर के लिए आज 104.15 रुपये है.
डीजल की कीमत एक लीटर के लिए आज 90.68 रुपये है.

SMS के जरिए पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं. ऐसे में यदि आपको भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के कीमतों का पता लगाना है तो आप अपने फोन से SMS के जरिए भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है सोमवार का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *