Balia : पर्यटन व संस्कृति विभाग से नगर के प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर में 45 लाख रुपए की लागत से होने वाले सुंदरीकरण के कार्य का शिलान्यास परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया. इस दौरान मंत्री ने कार्य का भूमिपूजन विधि-विधान से पूजन व नारियल तोड़ कर किया. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह मंदिर कायस्थ समाज के प्रमुख आस्था का केंद्र है. यही नहीं यह जिले के सबसे प्राचीन मंदिरों में शुमार है जिससे इसके गरिमा के अनुरूप इसे विकसित किया जाएगा. मंदिर में सुंदरीकरण के साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा. कहा कि भगवान चित्रगुप्त के पास पूरे मानव जाति का लेखा-जोखा है जिससे यहां जो भी घोषणा की जाएगी उसे प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा. कहा आज पूरे विधानसभा में विकास कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहा है और सभी समय से पूर्ण भी होंगे. विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं उसमें से 90 फीसद कार्यों का उद्घाटन मैं ही करुंगा.

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज, जिला व बैरिया में बनने वाले अंतर्राज्जीय बस अड्डे का शिलान्यास जल्द होगा. इसमें प्रयास यही रहेगा कि मेडिकल कालेज 2027 के चुनाव के पूर्व यहां की जनता को समर्पित कर दिया जाए. कहा कि जिस भरोसे के साथ यहां की जनता ने मुझे जिताया है उसे कभी भी टूटने नहीं देंगे. यहां हरसंभव विकास कर लोगों के भरोसे को सूद सहित लौटाएंगे. इस दौरान परिवहन मंत्री ने मंदिर के खाली जगह में सामुदायिक भवन बनाने के लिए 25 लाख रुपए अपनी निधि से देने की घोषणा की. कार्यक्रम में लोगों ने मंत्री को अंगवस्त्रम व बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में नलिनेश श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष डा.राजेश श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अभिषेक मेहता, त्रिवेणी लाल, कृष्णा पांडेय, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.